Advertisement

विश्व का सबसे बड़ा प्राइवेट कम्यूनिकेशन सेटेलाइट आज रवाना होने को है तैयार

नई दिल्ली: स्पेस साइंस सेक्टर में आज गुरुवार को दुनिया में एक बड़ा डेवलपमेंट है. विश्व का सबसे बड़ा प्राइवेट कम्यूनिकेशन सेटेलाइट ज्यूपिटर 3 आज गुरुवार को अपनी उड़ान पर जाएगा. बताया जा रहा है कि यह मेगा इवेंट अरबपति एलन मस्क की अंतरिक्ष सेगमेंट की कंपनी SpaceX करने जा रही है. साथ ही Space.com […]

Advertisement
विश्व का सबसे बड़ा प्राइवेट कम्यूनिकेशन सेटेलाइट आज रवाना होने को है तैयार
  • July 27, 2023 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: स्पेस साइंस सेक्टर में आज गुरुवार को दुनिया में एक बड़ा डेवलपमेंट है. विश्व का सबसे बड़ा प्राइवेट कम्यूनिकेशन सेटेलाइट ज्यूपिटर 3 आज गुरुवार को अपनी उड़ान पर जाएगा. बताया जा रहा है कि यह मेगा इवेंट अरबपति एलन मस्क की अंतरिक्ष सेगमेंट की कंपनी SpaceX करने जा रही है. साथ ही Space.com के अनुसार फाल्कन हेवी रॉकेट मैक्सार टेक्नोलॉजीज के अभी तक के सबसे बड़े सेटेलाइट ज्यूपिटर 3 को लॉन्च करेगा.

स्पेसएक्स की ओर से यह 7वां लॉन्च

जानकारी के अनुसार लॉन्च के करीब 8 मिनट बाद ही, फाल्कन हेवी के साइड बूस्टर पृथ्वी पर लौट आएंगे और लैंडिंग जोन 1 और 2 पर उतर जाएंगे. इतना ही नहीं इस मिशन के तहत फाल्कन हेवी फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स-39ए से ज्यूपिटर 3 को ऑर्बिट में ले जाएगा. बता दें स्पेसएक्स की ओर से यह 7वां लॉन्च है. वहीं इस लॉन्च के बाद से ही जुपिटर 3 पहले से ही ऑर्बिेट में मौजूद ह्यूजेस जुपिटर सेटेलाइट बेड़े के दूसरे सेटेलाइट्स के साथ शामिल हो जाएगा.

सेटेलाइट करेगा ये काम

मिली जानकारी में बताया गया है कि ज्यूपिटर 3 का आकार 130-160 फीट तक होने का अनुमान है. यह सेटेलाइट इन-फ़्लाइट वाई-फ़ाई जैसी सर्विस को सपोर्ट करेगा और साथ ही दूसरे वायरलेस टेक्नोलॉजीज संग प्राइवेट वाई-फ़ाई के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा. स्पेसएक्स और इंडोनेशिया ने पिछले हफ्ते ही एक सेटेलाइट लॉन्च किया था, जिसका उदेश्य आइसलैंड देशों के रिमोट एरिया में हाई स्पीड इंटरनेट लाना था. बता दें कि यूरोप का बना SATRIA-1 ने 19 जुलाई को फ्लोरिडा लॉन्च स्टेशन से उड़ान भरी, जिसे स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा तैनात किया गया था.

 

Advertisement