Worlds Cheapest Cities Delhi Bangalore: इकोनॉमिस्ट इंजेलिजेंस यूनिट, ईयूआई ने दुनिया के सबसे सस्ते शहरों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में दुनिया भर के 10 शहर शामिल हैं. पहले नंबर पर वेनेजुएला का काराकस, दूसरे पर सीरिया का दमिश्क शहर है. इस लिस्ट में दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहर भी शामिल हैं. भारत की ये मेट्रो सिटी सबसे महंगी मानी जाती है. इसी कारण सोशल मीडिया पर हैरान लोगों ने ईयूआई से पूछा- ठीक हो आप. पढ़ें लोगों के रिएक्शन.
नई दिल्ली. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट, ईआईयू द्वारा दुनिया के सबसे सस्ते शहरों (जीवन यापन की लागत के अनुसार) सूची जारी करने के बाद ट्विटर पर रविवार को अलग विवाद छिड़ गया. इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर बेंगलुरु शामिल था. बेंगलुरु के अलावा, चेन्नई और नई दिल्ली ने आठवें और दसवें स्थान पर सूची में जगह बनाई है. ईआईयू इकोनॉमिस्ट ग्रुप के भीतर एक ब्रिटिश व्यापार कंपनी है जो अनुसंधान और विश्लेषण के माध्यम से पूर्वानुमान प्रदान करती है. सूची को ईआईयू वेबसाइट पर जारी किया गया और ट्विटर पर वर्ल्ड इंडेक्स द्वारा साझा किया गया. सूची, जिसमें दुनिया भर के 10 शहर शामिल थे, वेनेजुएला के काराकस को नंबर एक स्थान पर रखा, इसके बाद दूसरे स्थान पर सीरिया का दमिश्क था.
यहां देखें दुनिया के सबसे सस्ते शहरों की सूची –
भारत के शहर इस लिस्ट में आना बेहद अच्छा है. लेकिन ट्विटर यूजर्स यह जानकर हैरान रह गए कि बेंगलुरु इस सूची का एक हिस्सा था क्योंकि शहर में रहने की लागत के बारे में कहा जाता है कि यह बहुत महंगा है. कुछ लोगों ने तर्क दिया कि चेन्नई और नई दिल्ली दोनों की तुलना में बेंगलुरु बहुत अधिक महंगा है. ये तीनों ही शहर भारत में बहुत मंहगे माने जाते हैं. भारतीय इस बारे में बेहद हैरान है कि इन्हें सबसे सस्ता बताया गया है. इसको लेकर ट्विटर पर लोगों ने ईयूआई से पूछा कि क्या वो ठीक हैं? कि उन्होंने लिस्ट में सबसे मंहगे शहरों को सबसे सस्ता बताया.
यहां पढ़ें लोगों के ट्वीट
@theworldindex Bangalore ?????
Thik ho aap ???— Ankit (@anki4009) July 28, 2019
https://twitter.com/Twiinkle__star/status/1155509666396250114
https://twitter.com/rajneeshmourya1/status/1155524654490169345
https://twitter.com/imanjan_ab/status/1155518988207583239
Bangalore cheapest? 😲😲 pic.twitter.com/Kkmht29Ovw
— Sathya Jathan (@sathya_jathan) July 28, 2019
I can not believe Bangalore is cheapest city, Its so expensive city in India… More than Delhi i gues..
— Xtreme🏳🌈 (@that_cuteboy1) July 28, 2019