Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के अलग होने को लेकर मांगी माफ़ी

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के अलग होने को लेकर मांगी माफ़ी

नई दिल्ली. paris climate aggrement  राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर कर लेने के अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के लिए संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी. राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस सम्मेलन […]

Advertisement
paris climate aggrement 
  • November 2, 2021 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. paris climate aggrement  राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर कर लेने के अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के लिए संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी. राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस सम्मेलन में सभी देशो के नेता वैश्विक तापमान को सीमित करने के समझौते को लागू करने पर चर्चा कर रहे थे.

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ‘‘मुझे माफी नहीं मांगनी चाहिए, लेकिन मैं इस तथ्य के लिए माफी मांगता हूं कि अमेरिका की पूर्ववर्ती सरकार ने देश को पेरिस समझौते से हटा लिया और हमें लक्ष्य से थोड़ा पीछे कर दिया.’’

बाइडेन ने पूर्व सरकार के फैसले को बताया गलत

बाइडेन ने सरकार के इस फैसले को गलत बताया और सरकार के दृष्टिकोण पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया की हमारे पास एक स्वच्छ ऊर्जा वाले भविष्य का निर्माण करने की क्षमता हैं, इससे युवाओं को रोजगार और हमारे आने वाली पीढ़ियों को स्वस्छ वन, जल और वायु प्राप्त होगी। बाइडेन ने कहा अमेरिका दुनिया के सामने उदाहरण पेश करेगा और जलवायु प्रतिबद्धताओं को जमीनी स्तर पर पूरा करेगा।

यह भी पढ़ें:

COP26 summit in Glasgow: भारत 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगा: पीएम मोदी

Rohit Sharma Will be New Captain in T20 and ODI: रोहित शर्मा को मिलेगी वनडे और टी20 की कप्तानी, जल्द लगेगी फाइनल मुहर

 

Tags

Advertisement