Ukraine-Russia conflict: रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेनी सैनिकों को हथियार डाल घर लौट जाने को कहा, पश्चिम को धमकी जो बीच में आएगा उसे भी देखेंगे

Ukraine-Russia conflict 

नई दिल्ली, Ukraine-Russia conflict रूस और यूक्रेन के बीच अब युद्ध किसी भी पल हो सकता हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज सुबह अपनी इमरजेंसी स्पीच में सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए है, जिसका मतलब अब रूसी सैनिक किसी भी क्षण यूक्रेन पर धावा बोल सकते है. उन्होंने स्पीच में साफ़-साफ़ कहा कि यह युद्ध अब किसी भी हालत में टाला नहीं जा सकता है. हमारी सेना स्पेशल मिलिट्री ऑपेरशन शुरू कर रही है, जिसक मकसद यूक्रेनी सैनिको का गैरफौजीकरण करना है.

रूस ने क्यों उठाया सैन्य कार्रवाई का कदम

दरसअल रूस का कहना है कि यूक्रेन ने लाल रेखा पार की और वो नए नाजियों का समर्थन कर रहा है, जो कदापि मंजूर नहीं है. इसलिए मजबूरन रूस को सैन्य कार्रवाई का ऐलान करना पड़ा है. रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेनी सैनिको से अपील की, कि वे हथियार डाल दें और वापस अपने घर लौट जाएं। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिमी देशो से भी अपील की है कि वे दोनों देश के बीच ना आए अन्यथा परिणाम अच्छा नहीं होगा।

रूसी राष्ट्रपति ने अपने स्पीच में यूक्रेनी सैनिको को भी संबोधित करते हुए कहा कि आपके पूर्वजो ने नाजियों से लड़ाई लड़ी थी, इसलिए आप यूक्रेन के प्रशासन की बात मत सुनो और अपने घर जाओ. यही सब के हित लिए अच्छा है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका और NATO को भी चेतवानी दी की, कि हम पूरी तरह से तैयार है, जो भी होगा हम उसका मुहतोड़ जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें:

Jio Vs Airtel Vi Recharge: जियो का सस्ता ऑफर, 1 रुपये वाले प्लान में 30 दिन वैलिडिटी, 100 MB डेटा

India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई

Tags

Russiarussia ukraine crisisrussia ukraine crisis highlightsrussia ukraine crisis updatesrussia ukraine war 2022russia ukraine war latest newsrussia ukraine war latest updatesrussia ukraine war live updatesrussia ukraine war newsRussia Ukraine War Updatesukraine crisisukraine emergency newsukraine war news todayukraine war update
विज्ञापन