Ukraine-Russia conflict नई दिल्ली, Ukraine-Russia conflict रूस और यूक्रेन के बीच अब युद्ध किसी भी पल हो सकता हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज सुबह अपनी इमरजेंसी स्पीच में सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए है, जिसका मतलब अब रूसी सैनिक किसी भी क्षण यूक्रेन पर धावा बोल सकते है. उन्होंने स्पीच में साफ़-साफ़ […]
नई दिल्ली, Ukraine-Russia conflict रूस और यूक्रेन के बीच अब युद्ध किसी भी पल हो सकता हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज सुबह अपनी इमरजेंसी स्पीच में सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए है, जिसका मतलब अब रूसी सैनिक किसी भी क्षण यूक्रेन पर धावा बोल सकते है. उन्होंने स्पीच में साफ़-साफ़ कहा कि यह युद्ध अब किसी भी हालत में टाला नहीं जा सकता है. हमारी सेना स्पेशल मिलिट्री ऑपेरशन शुरू कर रही है, जिसक मकसद यूक्रेनी सैनिको का गैरफौजीकरण करना है.
दरसअल रूस का कहना है कि यूक्रेन ने लाल रेखा पार की और वो नए नाजियों का समर्थन कर रहा है, जो कदापि मंजूर नहीं है. इसलिए मजबूरन रूस को सैन्य कार्रवाई का ऐलान करना पड़ा है. रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेनी सैनिको से अपील की, कि वे हथियार डाल दें और वापस अपने घर लौट जाएं। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिमी देशो से भी अपील की है कि वे दोनों देश के बीच ना आए अन्यथा परिणाम अच्छा नहीं होगा।
रूसी राष्ट्रपति ने अपने स्पीच में यूक्रेनी सैनिको को भी संबोधित करते हुए कहा कि आपके पूर्वजो ने नाजियों से लड़ाई लड़ी थी, इसलिए आप यूक्रेन के प्रशासन की बात मत सुनो और अपने घर जाओ. यही सब के हित लिए अच्छा है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका और NATO को भी चेतवानी दी की, कि हम पूरी तरह से तैयार है, जो भी होगा हम उसका मुहतोड़ जवाब देंगे।