Russia-Ukraine war नई दिल्ली, Russia-Ukraine war रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज चौथा दिन है. रूस लगातार यूक्रेन के तमाम बड़े शहर पर अपना कब्ज़ा कर रहा है. आज सुबह-सुबह रूसी सैनिको ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन प्लांट को बम से उड़ा दिया। गैस पाइपलाइन के […]
नई दिल्ली, Russia-Ukraine war रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज चौथा दिन है. रूस लगातार यूक्रेन के तमाम बड़े शहर पर अपना कब्ज़ा कर रहा है. आज सुबह-सुबह रूसी सैनिको ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन प्लांट को बम से उड़ा दिया। गैस पाइपलाइन के फटने से पूरे शहर में ज़हरीली गैस फैल गई है. इसके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और स्वास्थ्य से जुडी कई समस्यांए सामने आ रही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यलय से लोगों के लिए एक सन्देश जारी किया गया है, जिसमें लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है और घरों की खिड़की, दरवाजे को बंद रखने की सलाह दी गई है. वहीँ स्टेट सर्विस ऑफ स्पेशल कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन की ओर से लोगों को नाक पर गीले कपडे रखने की सलाह दी गई है, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत ना हो. इसके साथ ही लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा पानी और तरल पदार्थ खाने की बात कही गई है.
यूक्रेन के अधिकारीयों ने बताया कि रूसी सेना अभी खारकीव पर पूरी तरह से कब्ज़ा नहीं कर पाई है, वहां अभी भी युद्ध जारी है. रूसी सेना ने खारकीव शहर के केंद्र में गोलीबारी की है और शहर से 4 किमी दूर इंफ्रास्ट्रक्चर मिनिस्ट्री के बाहर भी बमबारी की है.