Imran khan in Russia नई दिल्ली, Imran khan in Russia रूस और यूक्रेन के बीच जंग की पूरी तैयारी हो चुकी है. रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए है, जिसके बाद यूक्रेन के कई शहरों में बम धमाके हुए है. आने वाले 24 घंटे यूक्रेन के लिए करो या मरो स्थिति […]
नई दिल्ली, Imran khan in Russia रूस और यूक्रेन के बीच जंग की पूरी तैयारी हो चुकी है. रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए है, जिसके बाद यूक्रेन के कई शहरों में बम धमाके हुए है. आने वाले 24 घंटे यूक्रेन के लिए करो या मरो स्थिति के बराबर है. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 2 दिन के रूस दौरे पर गए हुए है. वे रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और दोनों देशो के बीच द्विपक्षीय संबंधों को फिर से स्थापित करने और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय पर है जब रूस पर अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशो ने प्रतिबंध लगा दिए है. पाक पीएम इमरान खान ने रूस दौरे पर जाने से पहले रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद पर अपनी प्रतक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि ‘मैं सैन्य संघर्ष में विश्वास नहीं करता. मेरा मानना है कि सभ्य समाज बातचीत के जरिए विवादों को हल करते हैं और जो देश सैन्य संघर्ष में भरोसा करते हैं, उन्होंने इतिहास का ठीक तरह से अध्ययन नहीं किया है’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देश जानते है कि युद्ध का परिणाम क्या होगा और उससे भली भांति परिचित है.
पाक पीएम के साथ इस दौरे पर विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, आईटी मिनिस्टर फवाद चौधरी, असद उमर, अब्दुल रज्जाक और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ मोइद युसुफ भी हैं. इस बीच रूस और पाक, दोनों देशो के विदेश मंत्रालय की ओर से यह बयान दिया गया है कि यह बैठक दोनों देशो के लिए अहम रहने वाली है और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बन सकती है.