Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Russia Ukraine Shelling: अमेरिका का दावा, रूस ने यूक्रेन के एक स्‍कूल पर किया हमला

Russia Ukraine Shelling: अमेरिका का दावा, रूस ने यूक्रेन के एक स्‍कूल पर किया हमला

Russia Ukraine Shelling  नई दिल्ली, Russia Ukraine Shelling रूस और यूक्रेन के बीच हालत तनावपूर्ण होते जा रहे है. दोनों देश युद्ध के लिए तैयार हैं. इस बीच दोनों ही देशो ने इस दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है. रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने अलगाववादियों के कब्‍जे वाले डोनेट्स्‍क पर हमला किया […]

Advertisement
Russia Ukraine Shelling
  • February 18, 2022 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine Shelling 

नई दिल्ली, Russia Ukraine Shelling रूस और यूक्रेन के बीच हालत तनावपूर्ण होते जा रहे है. दोनों देश युद्ध के लिए तैयार हैं. इस बीच दोनों ही देशो ने इस दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है. रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने अलगाववादियों के कब्‍जे वाले डोनेट्स्‍क पर हमला किया है. वहीँ अमेरिकी दूतावास की ओर से दावा किया गया है कि डोनाबास में यूक्रेन के नियंत्रण वाले में क्षेत्र में रूस समर्थित अलगाववादियों ने एक स्‍कूल को अपना निशाना बनाया है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जिस तरह के हालत यूक्रेन में दिखाई दे रहे है, उससे लगता है कि कभी भी दोनों देशो के बीच लड़ाई हो सकती हैं.

दरअसल यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि यूक्रेन सरकार के नियंत्रण वाले डोनवास में रूस के स्टैनित्सिया लुहांस्का की गोलाबारी में एक स्कूल को नुकसान पहुंचा है. इस हमले में स्कूल के 2 टीचर घायल हुए हैं, जबकि एक गावं की बिजली पूर्ण रूप से चली गई है. डोनबास में हमलावर स्पष्ट तौर पर रूस है.

यूक्रेन की सीमाओं पर 150,000 से ज़्यादा सैनिक तैनात

बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले ही साफ़ कर चुके है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. रूस गलत अफवाह के जरिए पूरी दुनिया का ध्यान भटकना चाहता है ताकि वोआसानी से यूक्रेन की सिमा में घुस सके. वाइट हाउस से राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका के पास कई ऐसे संकेत हैं, जो दर्शाते है कि रूस किसी भी व्यक्त यूक्रेन पर हमला बोल सकता है. रूस ने अपने सीमाओं पर 1 लाख 50 हजार से ज़्यादा सैनिक तैनात किए हैं, जो अभी भी बॉर्डर पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:

Singer Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

Advertisement