नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिवस पर शनिवार को एक विश्व रिकॉर्ड बना है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुरू की गई मेगा ड्राइव में 87 हजार लोगों ने रक्तदान किया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान के लिए एक मेगा ड्राइव शुरू की है। जिसमे ब्लड डोनेट करने के लिए अब तक 19 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस अभियान को लेकर कहा है कि ये प्रधानमंत्री मोदी को देश के लोगों की तरफ से अमूल्य भेंट है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी ब्लड डोनेट किया है। उन्होंने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में बने एक शिविर में ब्लड डोनेट किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुरु किए गए 15 दिवसीय रक्तदान अभियान में पूरे देशभर में 6136 शिविरों को ब्लड कलेक्ट करने की अनुमति दी गई है।
गौरतलब है कि रक्तदान अमृत महोत्स्व अभियान के जरिए एक दिन में एक लाख यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मेगा ड्राइव के जरिए लोगों को नियमित तौर ब्लड डोनेट करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा। इस अभियान में केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी मंत्रालय और विभाग हिस्सा लेंगे।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…