Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • World Family Day: आज विश्व परिवार दिवस, पढ़ें इससे जुड़े ये दिलचस्प किस्से

World Family Day: आज विश्व परिवार दिवस, पढ़ें इससे जुड़े ये दिलचस्प किस्से

नई दिल्लीः आज विश्व परिवार दिवस है. यह हर साल 15 मई को मनाया जाता है। संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व परिवार दिवस मनाने वाला पहला देश था। पहली बार इसका आयोजन 15 मई 1994 को हुआ था. यहां एक तवे पर कई रोटियां बनाई जाती हैं, लेकिन गैस चूल्हा एक ही है. भौतिकवाद के युग […]

Advertisement
World Family Day: आज विश्व परिवार दिवस, पढ़ें इससे जुड़े ये दिलचस्प किस्से
  • May 15, 2024 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः आज विश्व परिवार दिवस है. यह हर साल 15 मई को मनाया जाता है। संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व परिवार दिवस मनाने वाला पहला देश था। पहली बार इसका आयोजन 15 मई 1994 को हुआ था. यहां एक तवे पर कई रोटियां बनाई जाती हैं, लेकिन गैस चूल्हा एक ही है. भौतिकवाद के युग में, जब एकल परिवार अधिक से अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं, शहर में अभी भी कई परिवार ऐसे हैं जहां तीन या चार पीढ़ियाँ एक साथ एक छत के नीचे रहती हैं। यह एकल परिवार का उदाहरण है जहां संयुक्त परिवार में रहना संभव नहीं है। ऐसे में संयुक्त परिवार अन्य एकल परिवारों के लिए उदाहरण बन जाता है।

23 सदस्यों वाला स्वदेशी परिवार 4 पीढ़ियां रहती हैं एक साथ

रामघाट रोड स्थित विष्णुपुरी निवासी प्रसिद्ध व्यवसायी सुभाष चंद्र अग्रवाल स्वदेशी ने अपनी पत्नी कमलेश अग्रवाल के साथ करीब 59 साल पहले 1965 में कपड़े की दुकान खोली थी। धीरे-धीरे उन्होंने कारोबार का विस्तार किया। दूसरी पीढ़ी में उनके तीन बेटे अरुण अग्रवाल, संजय अग्रवाल और पंकज अग्रवाल ने रेलवे रोड पर शोरूम खोला। अब अरुण अग्रवाल के बेटे अंकित अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, संजय अग्रवाल के बेटे अभिषेक अग्रवाल और पंकज अग्रवाल के बेटे असीम अग्रवाल इसे आगे बढ़ा रहे हैं। परिवार की तीसरी पीढ़ी ने मैरिस पर अपना तीसरा रेस्तरां खोला। तीनों व्यवसाय परिवार के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जाते हैं। परिवार के सभी सदस्य एक छत के नीचे एक साथ रहते हैं। एक ही चूल्हे में खाना बनता है. अंकित अग्रवाल के बेटे अयांश भी 23 सदस्यों वाले इस चौथी पीढ़ी के परिवार से हैं। यह संयुक्त परिवार एक आदर्श बन गया।

राजाराम मित्र परिवार के 24 लोग रहते हैं एक साथ

तीन पीढ़ियों वाले 24 सदस्यों के इस संयुक्त परिवार का एक उदाहरण गांधीनगर के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम मित्रा हैं। इस परिवार की दूसरी पीढ़ी में अटल कुमार वार्ष्णेय, उमा वार्ष्णेय, नितिन कुमार वार्ष्णेय, सरिता वार्ष्णेय, रतन वार्ष्णेय मित्रा, ममता गुप्ता, विपिन राजा, वंदना गुप्ता, भुवनेश अधिनिया, दीपिका वार्ष्णेय, रंजन अधिनिया और अंजना वार्ष्णेय शामिल हैं। तीसरी पीढ़ी में अभिनव वार्ष्णेय, साक्ष्यम वार्ष्णेय, वरुण वार्ष्णेय, कल्प वार्ष्णेय, तनिष्क वार्ष्णेय, प्रांजुल वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, राव वार्ष्णेय, शुभांगी वार्ष्णेय और यासी वार्ष्णेय शामिल हैं। गृहिणियां एक निश्चित कार्यक्रम के अनुसार कार्य करती हैं। मित्र परिवार एक ही छत के नीचे रहना इसका अच्छा उदाहरण है। घर के बच्चे तो बाबा और दादी के लिए खिलौने हैं। सुबह एक साथ नाश्ता करना और शाम को एक साथ खाना खाना पारिवारिक परंपरा है।

यह भी पढ़ें –

Weather Update: दिल्ली-NCR में चिलचिलाती धूप से नहीं मिलेगी राहत, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Advertisement