Russia Ukraine War नई दिल्ली, Russia Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का चौथा दिन है. अब तक इस युद्ध में कई मासूम लोगों की जान चली गई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी रूस रुकने का नाम नहीं ले रहा है और आगे बढ़ने में है. इस बीच खबर सामने है कि […]
नई दिल्ली, Russia Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का चौथा दिन है. अब तक इस युद्ध में कई मासूम लोगों की जान चली गई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी रूस रुकने का नाम नहीं ले रहा है और आगे बढ़ने में है. इस बीच खबर सामने है कि रूसी सेना राजधानी, कीव से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर तैनात हैं. वहीँ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि हम तब तक लड़ाई लड़ेंगे, जब तक कि हम अपने देश को मुक्त नहीं करा लेते हैं. यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन समेत पश्चिमी मुल्कों ने हथियार की सप्लाई वहां पहुंचाई है. दोनों देशो के बीच हालात चिंताजनक है, अमेरिका के वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपति पहले ही तीसरे विश्वयुद्ध की चेतावनी दे चुके है.
1 – यूक्रेन में जब से रूसी सेना ने धावा बोला है, तब से अब तक 1,50,000 लोग यूक्रेन छोड़कर भाग चुके हैं. राजधानी कीव में भी आज रूसी सैनिक तख़्तापलट कर सकती है. बीती रात कीव, में जबरदस्त धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. शनिवार को रूसी सैनिको ने रिहायशी इमारतों पर मिसाइलों से हमला किया और उन्हें ध्वस्त किया।
2- रूस पर लगातार कई कड़े प्रतिबंध लगाए जा रहे है. इसी कड़ी में अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और ब्रिटेन ने रूस के बैंकों को SWIFT ग्लोबल फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम से ब्लॉक कर दिया.
3 – यूक्रेन की सहायता के लिए फ़्रांस और ज़र्मनी अंततः सामने आए है. दोनों देशो ने यूक्रेन को सैन्य मदद का ऐलान किया है. अमेरिका ने भी 350 मिलियन अमेरीकी डॉलर की सहायता की घोषणा की है. इसके अलावा, जर्मनी ने टैंक रोधी हथियार भेजे हैं.
4- जब से रूस यूक्रेन पर हमलावर है, तब से कई पश्चिमी देशो ने रूस पर कड़े प्रतिबद्ध लगाए है. ऐसे में रूस ने भी इसका जवाब दिया है और लिथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया और स्लोवेनिया के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है
5- रूस में सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों की जानकारी भी सामने आई है. ट्विटर ने ट्वीट किया, हम जानते हैं कि रूस में कुछ लोगों के लिए ट्विटर को प्रतिबंधित किया जा रहा है और हम हमारी सेवा को सुरक्षित और सुलभ रखने के लिए काम कर रहे हैं. क्रेमलिन की आधिकारिक वेबसाइट भी बंद हो गई.
6- दुनियाभर में लोग रूस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है और उससे यूक्रेन से अपनी सेना को वापस बुलाने को कहा गया है. हालांकि अभी तक इन प्रदर्शनों का रूस पर कोई असर नहीं दिख रहा है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप इतनी भयानक तबाही देख रहा है.
7- अधिकारीयों ने बताया कि अब तक रूस द्वारा किये गए हमले में यूक्रेन के 198 लोगों की मौत हुई हैं, इनमें महिलाए और बच्चे भी शामिल हैं. हलाकि इससे पहले दावा किया गया था कि युद्ध के चलते 1000 लोगों की मौत हुई हैं
8- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को एक वीडियो सन्देश में कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान और अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलीयेव ने बातचीत शुरू करने में मदद की पेशकश की है और हम सिर्फ इसका स्वागत कर सकते हैं.
9- यूक्रेन के अधिकारीयों ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में गैस पाइपलाइन बम धमाके से उड़ा दी है. इससे देश में ऊर्जा संकट खड़ा हो सकता है.
10- रूसी सेना ने कीव में रेडियोधर्मी कचरा निपटान स्थल पर गोलीबारी की है और वहां मौजूद लोगों को जगह खाली करने को कहा है.