नई दिल्लीः विश्व कप में भारत अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेलेगा। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन इस मैच से पहसे भारतीय टीम को झटका लगा है। बता दें कि भारत के हरफनमौला खिलाड़ी शुभमन डेंगू की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले […]
नई दिल्लीः विश्व कप में भारत अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेलेगा। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन इस मैच से पहसे भारतीय टीम को झटका लगा है। बता दें कि भारत के हरफनमौला खिलाड़ी शुभमन डेंगू की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर हो गए है। वहीं संभावना यह भी जताई जा रही है शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भी बाहर हो सकते है।
शुभमन गिल क्यों हुए बाहर
बता दें कि शुभमन गिल की तबीयत पिछले हफ्ते खराब हुई थी और उनमें डेंगू के लक्षण पाए गए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल 70 फीसदी तक रिकवर कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी वापसी के बारे में कुछ समय और लग सकता हैं क्योंकि डेंगू से पूरी तरह ठीक होने में दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त भी लग जाता है। फिलहाल गिल टीम के साथ नहीं है और चेन्नई में ही इलाज करवा रहे हैं। वो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो चुके हैं।
भारत के लिए गिल क्यों है जरुरी
विश्व कप में भारत की बल्लेबाजी काफी हद तक टॉप ऑर्डर पर ही निर्भर करती है। भारत के पास निचले क्रम में ज्यादा गहराई नहीं है। जडेजा बल्ले से वनडे मैचों में कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं और अश्विन वनडे में कभी भी भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं रहे हैं। इसके अलावा बुमराह, सिराज और कुलदीप बल्ले से कोई योगदान नहीं दे पाते हैं। अब टीम इंडिया अपने सबसे इनफॉर्म बल्लेबाज गिल की वापसी की जल्द से जल्द उम्मीद कर रही है।