नई दिल्लीः विश्व कप का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले को अफगानिस्तान ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा था। टूर्नामेंट में दोनों टीम का ये पांचवा मैच है। वहीं टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की ये दूसरी […]
नई दिल्लीः विश्व कप का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले को अफगानिस्तान ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा था। टूर्नामेंट में दोनों टीम का ये पांचवा मैच है। वहीं टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की ये दूसरी जीत है और पाकिस्तान का दूसरा हार। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 282 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की बल्लेबाज फेल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। हालांकि ये फैसला गलत साबित हुआ और टीम मुकाबला 8 विकेटों से हार गई। पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज अबदुल्ला शाकीफ ने 58 रन बनाए, कप्तान बाबर आजम ने 74 रन बनाए, शादाब खान ने 40 और इफ्तीखार अहमद ने भी 40 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहा। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाजी नूर अहमद ने की। उन्होंने तीन विकेट लिए और नबीन उल हक ने 2 विकेट लिए
अफगानिस्तान की शानदार बल्लेबाजी
रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शानदार रही और टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानतुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान ने क्रमशः 65 रन और 87 रन बनाए। इसके अलवा रहमत शाह ने नाबाद 77 रन और हसमातुल्लाह शाहीदी ने नाबाद 48 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। वहीं पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और हसन अली ने एक – एक विकेट लिए।
वहीं 24 अक्टूबर को विश्व कप साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने 4 में 3 मुकाबले में जीत दर्ज की है। वहीं बांग्लादेश ने 4 मैच में से 1 में जीत दर्ज की है।