Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • World cup:टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने की वापसी, बांगलादेश को 7 विकेट से हराया

World cup:टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने की वापसी, बांगलादेश को 7 विकेट से हराया

नई दिल्लीः विश्व कप में आज यानी 31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा था। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले […]

Advertisement
World cup:टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने की वापसी, बांगलादेश को 7 विकेट से हराया
  • October 31, 2023 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विश्व कप में आज यानी 31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा था। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 204 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 45.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 204 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज तांजिद हसन 0 रन पर चलते बने। वहीं लिट्टन दास 45 रन, नजमुल हसन शंतो 4 रन, मुशाफिकुर रहिम 5 रन, महमदुल्लाह 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रन, तोह्रद हिर्दोए 25 रन, तास्कीन अहमद 6 रन, मुस्ताफिजुर रहमान 3 रन और शोरफुल इस्लाम ने 1 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट शाहीद अफरीदी और वसीम जूनियर ने तीन – तीन विकेट लिए।

पाकिस्तान ने आसानी से जीता मुकाबला  

पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शाकीफ ने 68 रन और फखर जमान ने 81 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान बाबर फिर से 9 रन बना सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 26 रन और इफ्तीखार अहमद ने नाबाद 17 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की तरफ से एकमात्र गेंदबाज मेंहदी हसन ने 3 विकेट लिए। उन्होंने 9 ओवर में 6.67 की इकॉनामी से 60 रन दिए।

Advertisement