World cup: विश्व कप में पाकिस्तान को मिली चौथी जीत, सेमीफाइनल की स्थिति साफ नहीं

नई दिल्लीः विश्व कप में आज यानी 4 नवंबर को मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने डीएलएस नियम से 21 रन से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 401 रन बनाए। जवाब में बारिश से प्रभावित मैच को पाकिस्तान ने डीएलएस नियम […]

Advertisement
World cup: विश्व कप में पाकिस्तान को मिली चौथी जीत, सेमीफाइनल की स्थिति साफ नहीं

Sachin Kumar

  • November 4, 2023 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विश्व कप में आज यानी 4 नवंबर को मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने डीएलएस नियम से 21 रन से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 401 रन बनाए। जवाब में बारिश से प्रभावित मैच को पाकिस्तान ने डीएलएस नियम से 21 रन से अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में दोनों टीम को अब तक चार मैचों में जीत और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी जारी

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए। टीम की तरफ दोनों सलामी बल्लेबाजी डेवोन कॉन्वे और रुचीन रवींद्र ने क्रमशः 35 रन और 108 रन बनाए। केन विलियमस्न ने 95 रन बनाए। वहीं डैरी मिचेल ने 29 रन, मॉर्क चैपमैन ने 39 रन, ग्लेन फिलिप्स 41 रन, मिचेल शेनटर ने 26 रन और टॉम लैथम ने 2 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा हसन अली, इफ्तीखार अहमद और हारिश राऊफ ने क्रमशः एक – एक विकेट लिए।

डीएलएस नियम से जीता पाकिस्तानी

पाकिस्तान की टीम ने इस मैच को 21 रन से अपने नाम कर लिया। वहीं रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के ओपनर बल्लेबाज अबदुल्लाह शकीफ ने 4 रन बनाए। इसके अलावा फखर जमान ने 126 रन और कप्तान बाबर आजम ने 66 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से टीम साउथी ने एकमात्र विकेट लिए।

विश्व कप में कल का मुकाबला भारत और दक्षीण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम ने 7 मुकाबले खेले है और सातों मुकाबले में जीत मिली है। वहीं दक्षीण अफ्रीका की टीम ने भी सात मुकाबले खेले है। जिसमें 6 मुकाबले में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement