Advertisement

World cup: नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम में बदलाव संभव, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

नई दिल्लीः बेंगलुरु में आज यानी 12 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड्स के बीच आखिरी मैच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। वहीं आज के मैच में भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसको लेकर संभवनाएं जताई जा रही है। बता दें कि इस मैच में भारतीय कोच […]

Advertisement
World cup: नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम में बदलाव संभव, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
  • November 12, 2023 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः बेंगलुरु में आज यानी 12 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड्स के बीच आखिरी मैच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। वहीं आज के मैच में भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसको लेकर संभवनाएं जताई जा रही है। बता दें कि इस मैच में भारतीय कोच और कप्तान 2 बदलाव कर सकते हैं। गौरतलब है कि, भारतीय तेज गेंदबाजों ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। तीनों गेंदबाजों के प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम आसानी से मैच जीतने में सफल रही है लेकिन आज के मैच में तेज गेंदबाजी विभाग में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बुमराह और सिराज को आराम के मैच में आराम दिया जा सकता है।

ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि बुमराह को आज के मैच में आराम दिया जाए और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिले। इसके अलावा ईशान किशन भी खेलने के लिए तैयार हैं। यदि ईशान भी आजके मैच में खेलते हैं तो फिर सूर्या को बाहर बैठना होगा। बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। ऐसे में अश्निन का खेलना न के बराबर है। वहीं अश्निन को मौका मिलता है तो फिर कुलदीप यादव को आराम दिया जा सकता है।

क्या कोहली को करेंगे आराम

विराट कोहली अपने 50वें शतक से मात्र एक शतक दूर हैं। ऐसे में आज कोहली के पास भारतीय फैन्स को दीपावली पर खास तोहफा देने का मौका होगा रहेगा। वहीं टीम मैनेजमेंट चाह रहा होगा कि सेमीफाइनल से पहले कोहली अपना 50वां शतक पूरा कर लें, जिससे उनपर से 50वें शतक बनाने का दबाव दूर हो सके। ऐसे में उनको आराम देना आज के मैच में मुश्किल नजर आ रहा है। बेंगलुरु कोहली का दूसरा घर है। बता दें कि आईपीएल में आरसीबी के लिए कोहली खेलते हैं। ऐसे में फैन्स भी चाह रहें हैं कि दिवाली के दिन कोहली शतक लगाकर धमाका करें।

Advertisement