नई दिल्लीः विश्व कप का आगाज हो चुका है और टूर्नामेंट के तीसरे मैच में बांगलादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। मैच मे बांगलादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और निर्णय सहीं साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने दस विकेट खोकर 156 रन बनाए जवाब में बांगलादेश ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह मैच धर्माशाल के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा था।
जानिए मैच का हाल
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर मे दस विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। टीम की शुरुआत खराब रही औऱ सलामी बल्लेबाज इब्राहीम जदरान 22 रन बनाकर चलते बने। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमानतुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहा। रहमत 22 रन, कप्तान शाहिदी 18 रन, नाजिबुल्लाह जदरान 5 रन मोहम्मद नाबी 6 रन और अमतुल्लाह ओमरजाइ ने 22 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने तीन- तीन विकेट लिए और शॉरफुल इस्लाम ने दो विकेट लाए।
वहीं रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बांग्लादेशी टीम ने मात्र 34.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। हालांकि बांग्लादेश की शुरूआत भी खराब रही थी और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज तांजिद हसन और लिट्टन दास क्रमशः 5 और 13 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद मेंहदी हसन ने 57 रनों की पारी खेली और नजमुल हसन शंतो ने 59 रन बनाए। जिसके बदौलत बांग्लादेशी टीम ने आसानी मुकाबले को अपने नाम कर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से फजस फारुखी, नबीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने क्रमश एक- एक विकेट लिए।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…