Advertisement

World Cup 2023: अगर विश्व कप मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेलते तो जीत जाते- संजय राउत

मुंबई: इस बार आईसीसी विश्व कप 2023 (World Cup) का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार के बाद इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत का कहना […]

Advertisement
World Cup 2023: अगर विश्व कप मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेलते तो जीत जाते- संजय राउत
  • November 20, 2023 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: इस बार आईसीसी विश्व कप 2023 (World Cup) का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार के बाद इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत का कहना है कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होता तो टीम इंडिया मैच जीत जाती।

संजय ने बीजेपी पर कसा तंज

सांसद संजय राउत ने कहा कि वैसे तो उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हें पता है कि अगर फाइनल मैच (World Cup) दिल्ली या मुंबई में खेला जाता तो भारत जीत जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार एक राज्य की राजनीतिक लॉबी क्रिकेट में घुस गयी है। उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि बीजेपी बनाम ऑस्ट्रेलिया है।

क्रिकेट बना सियासी इवेंट

पत्रकारों से बातचीत करते समय संजय राउत ने फाइनल मैच (World Cup) को भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम कह दिया। वह बोले कि कल तक क्रिकेट एक ऐसा खेल था, जिसमें देश दुनिया के लोग भाग लेते थे। लेकिन अब इसमें भाजपा की भी एंट्री हो गयी है, जिसके कारण अब यह खेल नहीं भाजपा का राजनितिक कार्यक्रम बन गया। उन्होंने कहा कि जब से देश में मोदी सरकार (भाजपा) आई है, सभी चीज को राजनितिक कार्यक्रम माना जा रहा है.

कपिल देव को न बुलाने पर उठाए सवाल

इसके साथ ही सांसद संजय राउत ने वर्ल्ड कप मैच के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को न बुलाए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राजनेताओं और अभिनेताओं को मैच देखने का आमंत्रण दिया गया, लेकिन देश को पहला विश्व कप 1983 में दिलाने वालों को आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अगर कपिल देव स्टेडियम स्टेडियम में मौजूद होते तो राजनेताओं की की ख्याति पर ग्रहण लग जाता। राउत इतना कहकर ही नहीं रुके और आगे कहा कि बीजेपी कॉरपोरेट कंपनियों और क्रिकेट पर भी कब्जा करने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Captain: टीम इंडिया की हार के बाद, क्या रोहित शर्मा छोड़ेंगे कप्तानी?

Advertisement