Japan Earthquake नई दिल्ली, Japan Earthquake जापान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है. स्थानीय मीडिया एजेंसी के अनुसार पूर्वी जापान के बड़े शहरो में रात भर आए इस भूकंप से 2 लोगों की मौत हुई हैं, जबकि 12 से 14 लोगों […]
नई दिल्ली, Japan Earthquake जापान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है. स्थानीय मीडिया एजेंसी के अनुसार पूर्वी जापान के बड़े शहरो में रात भर आए इस भूकंप से 2 लोगों की मौत हुई हैं, जबकि 12 से 14 लोगों के घायल होने की खबर हैं. जापान में भूकंप के भयानक झटको का अंदाजा इस तरह लगाया जा सकता है कि यहां सैकड़ो किलो टन से बनी बुलेट ट्रेन ही पटरी से उतर गई.
https://twitter.com/AbyssChronicles/status/1504115251373035525?s=20&t=LHZ41N-agMsqNkLht3H31w
वहीँ स्थानीय मीडिया ने बताया कि भूकंप के तेज झटको से करीब 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है और यहां कालापन छा गया है. ख़बरों के मुताबिक
भूकंप फुकुशिमा क्षेत्र के तट पर 60 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था और स्थानीय समयानुसार रात 08:06 पर महसूस किया गया. वहीं इसके तुरन्त बाद रात 11: 30 बजे पूर्वोत्तर तट के कुछ हिस्सों के लिए एक मीटर की सुनामी लहरों के लिए चेतावनी जारी की गई है.
इससे पहले जनवरी माह में भी जापान के दक्षिण पश्चिमी और पश्चिमी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे,जिसमें 10 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे. कल रात आए इस भूंकप ने लोगों को 2011 की याद दिला दी है. जापान में 11 मार्च साल 2011 को 9 की तीव्रता वाला भूकंप उत्तरपूर्वी जापान के तट पर आया जिससे निकली सुनामी (Tsunami) ने हजारों लोगों की जान ले ली थी. जानकारी के मुताबिक इसमें कुल 18,000 लोग मारे गए थे.
जापान में आए 7.3 तीव्रता वाले इस भूकंप के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है. इसी में से एक वीडियो जापान की मेट्रो का है, जो भूकंप आने से कापने लगी है.
वीडियो-