'वर्क प्रेशर' ने ली एक और महिला कर्मी की जान, संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ निधन

नई दिल्ली: लखनऊ में HDFC बैंक में काम करने वाली महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जिस समय महिला ऑफिस में बैठकर काम कर रही थी तभी अचानक से वह बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिर गईं। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुर्सी से नीचे गिर

 

जानकारी के मुताबिक महिला अधिकारी की पहचान 45 साल की सदफ फातिमा के नाम से हुई है। वह वजीरगंज की रहने वाली थी। वह गोमतीनगर के विभूतिखंड ब्रांच में एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम करती थी। मंगलवार के दिन वह करीब 3 बजे ऑफिस में काम कर रही थीं। इसी दौरान अचानक वह बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिर गईं।

Also Read…

नेटफ्लिक्स ने दिया धोखा…बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ किया दावा!

काम को लेकर काफी प्रेशर

 

फातिमा के ऑफिस में उसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों का इस मामले में बस इतना कहा है कि यहां काम को लेकर काफी प्रेशर रहता है। इसी के तनाव में फातिमा अक्सर परेशान रहती थी। जिससे काम के दौरान ये घटना हो गई। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर किसी ने भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। ऑफिस का कोई भी कर्मचारी इस मामले में खुलकर बात करने को तैयार नहीं है। वहां सभी कर्मचारीयों का कहना है कि यहां का सारा काम मुंबई से मैनेज होता है।

Also Read…

एक समय था जब LJP नीतीश कुमार के खिलाफ थी, आज वहीं कर रही है तारिफ़, जाने यहां मामला?

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

 

पुलिस का इस मामले में कहना है कि मृतक महिला के मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह ने केस को लेकर कहा है कि मौत स्पष्ट वजह पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगी। फिलहाल जांच-पड़ताल से हार्ट अटैक की बात सामने निकल कर आई है। महिला की मौत को लेकर उसके रिश्तेदारो ने अपना बयान दिया है। उनका कहना है कि काफी समय से फातिमा की किसी चीज की दवा चल रही थी। फातिमा के परिवार वालों की तरफ से का कोई शिकायती पत्र नहीं आया है।

Also Read…

जम्मू कश्मीर की 26 सीटों पर चुनाव आज, पीएम ने की जनता से मतदान की अपील

Tags

diedemployeefemaleinkhabarlifesuspicious circumstancesToday Newswork pressure
विज्ञापन