लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के तार माफिया अतीक अहमद से जुड़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने अतीक के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस बीच कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बिकरू कांड के आरोपी […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के तार माफिया अतीक अहमद से जुड़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने अतीक के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस बीच कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे की तरह अगर अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।
सुब्रत पाठक ने एक ट्वीट में लिखा है कि उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला है। उन्होंने लिखा कि याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों के साथ क्या होगा, ये बताने की आवश्यकता नहीं है। अब यदि अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है , और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा ।
— हिंदू Subrat Pathak (@SubratPathak12) March 1, 2023
बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक्शन लेते हुए अवैध संपत्ति पर कार्रवाई किया है। प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके के कालिंदीपुरम कसारी मसारी में पीडीए ने बुलडोजर कार्रवाई की है। इस दौरान पीडीए के अफसर मौके पर मौजूद रहे।
गौरतलब है कि, शुक्रवार को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने हत्या की इस वारदात को सिर्फ 44 सेकेंड में ही अजांम दिया। पेश के लिए कोर्ट आए उमेश का बदमाश काफी वक्त से पीछा कर रहे थे और जैसे ही वह गाड़ी से उतरे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद