Advertisement

‘अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा’- बीजेपी सांसद का ट्वीट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के तार माफिया अतीक अहमद से जुड़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने अतीक के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस बीच कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बिकरू कांड के आरोपी […]

Advertisement
‘अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा’- बीजेपी सांसद का ट्वीट
  • March 1, 2023 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के तार माफिया अतीक अहमद से जुड़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने अतीक के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस बीच कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे की तरह अगर अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।

पुलिसकर्मी की हत्या सरकार पर हमला

सुब्रत पाठक ने एक ट्वीट में लिखा है कि उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला है। उन्होंने लिखा कि याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों के साथ क्या होगा, ये बताने की आवश्यकता नहीं है। अब यदि अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।

करीबी के घर पर हुआ बुलडोजर एक्शन

बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक्शन लेते हुए अवैध संपत्ति पर कार्रवाई किया है। प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके के कालिंदीपुरम कसारी मसारी में पीडीए ने बुलडोजर कार्रवाई की है। इस दौरान पीडीए के अफसर मौके पर मौजूद रहे।

शुक्रवार को हुई थी उमेश पाल की हत्या

गौरतलब है कि, शुक्रवार को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने हत्या की इस वारदात को सिर्फ 44 सेकेंड में ही अजांम दिया। पेश के लिए कोर्ट आए उमेश का बदमाश काफी वक्त से पीछा कर रहे थे और जैसे ही वह गाड़ी से उतरे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement