Women's World Cup 2022: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन, इंग्लैंड को फाइनल में 71 रन से हराया

Women’s World Cup 2022

नई दिल्ली , Women’s World Cup 2022 ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मैच में एकतरफा अंदाज में मात दी. टीम ने यह मुकाबला 71 रनों से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहीं. उन्होंने इस मैच में 138 गेंद पर 170 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा ऑस्ट्रेलियी पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की वाइफ हैं.

फाइनल के इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, हालांकि इंग्लैंड के कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी बनाई। इसके बाद रचेल हायनस 68 रन बनाकर आउट हुईं. उनेक ऑउट होने के बाद ओपनर एलिसा हिली ने बेथ मुनी के साथ भी 156 रन की साझेदारी की. हालांकि इसके बाद एलिसा 170 रन बनाकर अन्या श्रबसोले का शिकार बनी. जब वे आउट हुई तब टीम के स्कोरबोर्ड पर 316 रन हो चुके थे. इसके बाद टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे पारी की बदोलत स्कोर को 350 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 356 रनों का लक्ष्य दिया था.

नट शिवर की शानदार पारी के बावजूद हारे इंग्लिश बल्लेबाज

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को यह स्कोर शुरुआत से ही एक पहाड़ की तरह नजर आया. टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई. इंग्लैंड ने अपने शुरुआती 2 विकेट महज 38 रन पर ही खो दिए, जबकि तीसरे विकेट के लिए कप्तान हिथर नाइट ने नट शिवर के साथ मिलकर 48 रन जोड़े. इसके तुरंत बाद इंग्लैंड की कप्तान नाइट पवेलियन लौट गईं. हालांकि कप्तान के ऑउट होने के बाद नट शिवर ने दूसरी छोर से टीम के स्कोर के हिसाब से खेला और उन्होंने 148 रनो की शानदार नाबाद पारी खेली। लेकिन नट शिवर की इस शानदार पारी के बाद भी टीम यह मैच हार गई. इंग्लैंड की पूरी टीम 43.4 ओवर में 285 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी

Tags

Alyssa HealyAUS vs ENGAustralia beat England in WC FinalAustralia win ICC Womens WCAustralia Women Cricket TeamAustralia Women's World Cup championWomen's World Cup 2022Women's World Cup Final 2022एलिसा हिली प्लेयर ऑफ दी मैचऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम
विज्ञापन