Womens: 4 जून मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. अबकी बार के नतीजों में कुल 74 महिलाएं (Womens) संसद के लिए चुनी गईं हैं. अगर हम साल 2019 के आम चुनावों की बात करें तो यह संख्या 78 थी. लोकसभा यानी निचले सदन के लिए देश भर से चुनी गईं कुल महिला […]
Womens: 4 जून मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. अबकी बार के नतीजों में कुल 74 महिलाएं (Womens) संसद के लिए चुनी गईं हैं. अगर हम साल 2019 के आम चुनावों की बात करें तो यह संख्या 78 थी. लोकसभा यानी निचले सदन के लिए देश भर से चुनी गईं कुल महिला सांसदों में से पश्चिम बंगाल 11 महिलाओं के साथ सबसे आगे है. अबकी बार के लोकसभा चुनाव में कुल 797 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, देश की दो बड़ी पार्टियों भाजपा ने सबसे अधिक 69 को और कांग्रेस ने 41 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया था.
पिछले साल के आखिर में संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद यह पहला चुनाव है. संसद के द्वारा पारित इस कानून में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं (Womens) के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का प्रावधान है. संसद से यह कानून पारित तो हो चुक है लेकिन यह अभी लागू नहीं हुआ.
देश के निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार भाजपा की 30 महिला उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव जीता, जबकि कांग्रेस पार्टी की 14, तृणमूल कांग्रेस की 11, समाजवादी पार्टी की चार, द्रमुक की तीन और जनता दल (यूनाइटेड) और लोजपा (आर) की दो-दो महिला उम्मीदवार जीतीं इस बार चुनाव जीतीं हैं.
2019 के चुनाव में लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या सबसे अधिक 78 थी, जोकि कुल संख्या का 14 प्रतिशत थी. और 16वीं लोकसभा में 64 महिलाओं (Womens) सदस्य थीं जबकि 15वीं लोकसभा में यह संख्या 52 थी. भारतीय जनता पार्टी की हेमा मालिनी, तृणमूल की महुआ मोइत्रा, राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सुप्रिया सुले और समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव ने इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी सीटें बरकरार रखीं वही हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत और बिहार के लालू यादव की बेटी मीसा भारती जैसी उम्मीदवारों ने अपनी जीत से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
यूपी के मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की 25 वर्षीय उम्मीदवार प्रिया सरोज और पश्चिमी यूपी के कैराना सीट लोकसभा सीट से 29 वर्षीय इकरा हसन चौधरी जीत हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की उम्मीदवारों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: सबसे कम उम्र की सांसद ने किया जोरदार डांस, वीडियो हुआ वायरल