नई दिल्ली: महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है. बिल मंगलवार को लोकसभा और बुधवार को राज्यसभा में पारित हो गया. इस बीच इसे लेकर सिसायत भी तेज हो गई. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इसके तत्काल लागू न होने को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महिला आरक्षण विधेयक अभी लागू हो सकता है लेकिन सरकार इसे लागू नहीं करना चाहती है.
राहुल गांधी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल बढ़िया है लेकिन हमें दो फुटनोट मिले कि जनगणना और परिसीमन उससे पहले करने की जरूरत है. इन दोनों में कई साल लगेंगे. सच तो यह है कि आरक्षण आज ही लागू हो सकता है. यह है कोई मुश्किल नहीं है लेकिन सरकार ऐसा नहीं करना चाहती है. सरकार ने इसे देश के सामने पेश किया है लेकिन इसे अब से 10 साल बाद लागू किया जाएगा. कोई नहीं जानता कि यह लागू भी होगा या नहीं. यह एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति है.
ऐसा क्या है जिससे आपका ध्यान हटाया जा रहा है? ओबीसी जनगणना से। मैंने संसद में एक संस्था के बारे में बात की, जो भारत सरकार चलाती है – कैबिनेट सचिव और सचिव. मैंने पूछा कि 90 में से सिर्फ तीन लोग ओबीसी समुदाय से क्यों हैं? मुझे समझ नहीं आता कि पीएम मोदी हर दिन ओबीसी की बात करते हैं लेकिन उन्होंने उनके लिए क्या किया है?
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…