नई दिल्ली: महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है. बिल मंगलवार को लोकसभा और बुधवार को राज्यसभा में पारित हो गया. इस बीच इसे लेकर सिसायत भी तेज हो गई. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इसके तत्काल लागू न होने को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महिला आरक्षण विधेयक अभी लागू हो सकता है लेकिन सरकार इसे लागू नहीं करना चाहती है.
राहुल गांधी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल बढ़िया है लेकिन हमें दो फुटनोट मिले कि जनगणना और परिसीमन उससे पहले करने की जरूरत है. इन दोनों में कई साल लगेंगे. सच तो यह है कि आरक्षण आज ही लागू हो सकता है. यह है कोई मुश्किल नहीं है लेकिन सरकार ऐसा नहीं करना चाहती है. सरकार ने इसे देश के सामने पेश किया है लेकिन इसे अब से 10 साल बाद लागू किया जाएगा. कोई नहीं जानता कि यह लागू भी होगा या नहीं. यह एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति है.
ऐसा क्या है जिससे आपका ध्यान हटाया जा रहा है? ओबीसी जनगणना से। मैंने संसद में एक संस्था के बारे में बात की, जो भारत सरकार चलाती है – कैबिनेट सचिव और सचिव. मैंने पूछा कि 90 में से सिर्फ तीन लोग ओबीसी समुदाय से क्यों हैं? मुझे समझ नहीं आता कि पीएम मोदी हर दिन ओबीसी की बात करते हैं लेकिन उन्होंने उनके लिए क्या किया है?
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…