महिला आरक्षण आज लागू हो सकते है लेकिन… राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है. बिल मंगलवार को लोकसभा और बुधवार को राज्यसभा में पारित हो गया. इस बीच इसे लेकर सिसायत भी तेज हो गई. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इसके तत्काल लागू न होने को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर रहे […]

Advertisement
महिला आरक्षण आज लागू हो सकते है लेकिन… राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Vaibhav Mishra

  • September 22, 2023 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है. बिल मंगलवार को लोकसभा और बुधवार को राज्यसभा में पारित हो गया. इस बीच इसे लेकर सिसायत भी तेज हो गई. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इसके तत्काल लागू न होने को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महिला आरक्षण विधेयक अभी लागू हो सकता है लेकिन सरकार इसे लागू नहीं करना चाहती है.

सिर्फ ध्यान भटकाने वाली रणनीति

राहुल गांधी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल बढ़िया है लेकिन हमें दो फुटनोट मिले कि जनगणना और परिसीमन उससे पहले करने की जरूरत है. इन दोनों में कई साल लगेंगे. सच तो यह है कि आरक्षण आज ही लागू हो सकता है. यह है कोई मुश्किल नहीं है लेकिन सरकार ऐसा नहीं करना चाहती है. सरकार ने इसे देश के सामने पेश किया है लेकिन इसे अब से 10 साल बाद लागू किया जाएगा. कोई नहीं जानता कि यह लागू भी होगा या नहीं. यह एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति है.

OBC समुदाय के लिए क्या किया है?

ऐसा क्या है जिससे आपका ध्यान हटाया जा रहा है? ओबीसी जनगणना से। मैंने संसद में एक संस्था के बारे में बात की, जो भारत सरकार चलाती है – कैबिनेट सचिव और सचिव. मैंने पूछा कि 90 में से सिर्फ तीन लोग ओबीसी समुदाय से क्यों हैं? मुझे समझ नहीं आता कि पीएम मोदी हर दिन ओबीसी की बात करते हैं लेकिन उन्होंने उनके लिए क्या किया है?

यह भी पढ़ें-

महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पास, समर्थन में पड़े 214 वोट

Advertisement