Women’s Reservation Bill: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री, लगे ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं. यहां बीजेपी की महिला नेताओं ने पुष्पा वर्षा कर उनका स्वागत किया है. इस दौरान मोदी है तो मुमकिन है के नारे भी लगे हैं. स्वागत मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

Advertisement
Women’s Reservation Bill: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री, लगे ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे

Vaibhav Mishra

  • September 22, 2023 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं. यहां बीजेपी की महिला नेताओं ने पुष्पा वर्षा कर उनका स्वागत किया है. इस दौरान मोदी है तो मुमकिन है के नारे भी लगे हैं. स्वागत मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद हैं.

लंबे समय से था इस पल इंतजार- जेपी नड्डा

भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमें इस पल का इंतजार काफी लंबे वक्त से था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही वक्त पर नारी शक्ति वंदन अधियिनम लेकर आए हैं. जिसके लिए आज हम सभी उनका स्वागत और अभिनंदन करते हैं.

नारी के सशक्तिकरण के लिए उठाए कदम

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए एक नहीं बल्कि अनेकों कदम उठाए हैं. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 12 करोड़ बहनों को इज्जत घर (शौचालय) दिया है. इसके साथ ही लंबे वक्त से देश में लंबित समस्याओं का निराकरण भी पीएम मोदी ने लोकतांत्रिक तरीके से किया है.

यह भी पढ़ें-

महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पास, समर्थन में पड़े 214 वोट

Advertisement