पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण कानून को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लिपस्टिक और बॉबकट बाल वाली औरतें जब जाएंगी तो वे आपकी महिलाओं का हक मार लेंगी. इसके साथ ही सिद्दीकी ने लोकसभा और विधानसभा में पिछड़ा और अति पिछ़ा महिलाओं को कोटा देने की मांग की. बता दें कि राजद नेता के इस बयान पर सियासी हंगामा खड़ हो गया. भाजपा समेत तमाम दलों के नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
बता दें कि आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिद्दीकी महिला विरोधी बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने मुजफ्फरपुर में अति पिछड़ा सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया है. वीडियो में सिद्दीकी कह रहे हैं महिला आरक्षण के नाम पर अब संसद में लिपस्टिक और बॉब कट बाल वाली औरतें आएंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस आरक्षण में पिछडा और अति पिछड़ा महिलाओं के लिए भी कोटा तय करना चाहिए.
महिला आरक्षण पर विवादित बयान देने के बाद अब अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मीडिया से बात करते हुए सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि RJD के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ की एक रैली थी, उसमें गांव की सैकड़ों महिलाएं आई थी. हमने उन्हें समझाने के लिए इस भाषा का इस्तेमाल किया था. हमारा मकसद किसी को आहत करने का नहीं था. अगर कोई हमारी भाषा से आहत हुआ है तो हम खेद व्यक्त करते हैं.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…