Advertisement

संघ की महिला विंग ने लांच की अपनी वेबसाइट

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिला विंग, राष्ट्र सेविका समिति महिलाओं के बीच तेजी से जगह बना रही है. ऐसे में इसमें और अधिक तेजी लाने के लिए इसकी एक आधुनिक वेबसाइट शुरू की गई है.

Advertisement
rss
  • April 18, 2018 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आमतौर पर संघ पर उसके विरोधी सवाल उठाते रहे हैं कि पुरुषों का संगठन है, ऐसे सभी लोग ज्यादा से ज्यादा राष्ट्र सेविका समिति के बारे में जानें, उसके लिए राष्ट्र सेविका समिति संगठन की पूरी जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट अक्षय तृतीया के मौके पर बुधवार को लांच की गई. जिसको राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका वी शांता कुमारी ने नागपुर कार्यालय में विधिवत तरीके से लांच किया.

राष्ट्र सेविका समिति महिलाओं के बीच तेजी से जगह बना रही है, इसमें और तेजी लाने के लिए एक आधुनिक वेबसाइट शुरू की गई है. जिसमें आप इस संगठन के बारे में सारी जानकारी घर बैठे ले सकते हैं. सबसे खास है इसका कई विदेशी और देसी भाषाओं में उपलब्ध होना, आप चीनी, स्पेनिश, इटालियन, फ्रेंच, जर्मन और इंगलिश जैसी विदेशी भाषाओं के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, बंगाली, गुजराती, मलयालम, कन्नड़ एंव मराठी भाषाओं में इस वेबसाइट को देख सकते हैं.

वेबसाइट में विस्तार से बताया गया है कि कैसे नेतृत्व, मातृत्व और कार्यतृत्व के भाव से राष्ट्र सेविका समिति देश भर में काम करती है. एक मैप के जरिए बताया गया है कि देश में और देश से बाहर भूटान में उसके कार्यालय कहां कहां है. साथ ही अप्रैल से जुलाई के बीच 15-15 दिन के जो कार्यकर्ता कैम्प जो देश भर में 25 अलग अलग राज्यों में लगे हैं, उनकी भी जानकारी इस वेबसाइट पर मिल सकती है.

साल में कौन कौन से कार्य़क्रम और त्यौहार ये संगठन मनाता है, प्रशिक्षण वर्ग में किस तरह की ट्रेनिंग देता है, कितने सेवा कार्य और कहां कहां फिलहाल इस संगठन के चल रहे हैं, वो भी इस संगठन की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. आप इस संगठन के बारे में इस ताजा लांच हुई वेबसाइट https://sevikasamiti.org/  के जरिए जान सकते हैं. जाहिर है अब कोई आरएसएस में महिलाओं के बारे में जानना चाहेगा तो एक क्लिक पर ये मिल जाएगा, दिलचस्प बात ये है कि इस संगठन की शॉर्ट फॉर्म भी आरएसएस ही है.

चांद तारे वाले हरे मुस्लिम लीगी झंडे को इस्लाम का झंडा बनाने की मुहिम जिन्ना ने कैसे चलाई?

प्रवीण तोगड़िया को बड़ा झटका, विष्णु सदाशिव कोकजे बने विश्व हिंदू परिषद् के नए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष

 

Tags

Advertisement