Advertisement

Women Torture Boyfriend : तीन बच्चो की माँ का भयंकर टॉर्चर, किडनैप किया खौलता पानी डाला-सिगेरट से जलाया

Women Torture Boyfriend नई दिल्ली, Women Torture Boyfriend प्यार का रिश्ता जितना प्रेम पर टिका होता है उतना ही भरोसे पर भी. पर इस भरोसे को तार-तार करती एक घटना सामने आ रही है. जिसमे एक शादीशुदा प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड को बंदी बनाकर उसको टार्चर किया. खौलता पानी डाला-सिगरेट से जलाया घटना ब्रिटैन की […]

Advertisement
Women Torture Boyfriend : तीन बच्चो की माँ का भयंकर टॉर्चर, किडनैप किया खौलता पानी डाला-सिगेरट से जलाया
  • February 6, 2022 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Women Torture Boyfriend

नई दिल्ली, Women Torture Boyfriend प्यार का रिश्ता जितना प्रेम पर टिका होता है उतना ही भरोसे पर भी. पर इस भरोसे को तार-तार करती एक घटना सामने आ रही है. जिसमे एक शादीशुदा प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड को बंदी बनाकर उसको टार्चर किया.

खौलता पानी डाला-सिगरेट से जलाया

घटना ब्रिटैन की है जहां की निवासी 33 वर्षीय सराह डेविस ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ ऐसा किया जो आपके भी होश उड़ा देगा. सराह सलफोर्ड की रहने वाली हैं. महिला ने अपने ही प्रेमी को 12 घंटों के लिए किडनैप किया और साथ ही उसे अजीबोगरीब तरीकों से टार्चर भी किया.

बोटॉक्स करवाने के लिए चाहिए थे पैसे

पीड़ित शख्स का नाम मार्क केनेडी है. 40 वर्षीय मार्क पिछले कई समय से एक विवाहित महिला के साथ अफेयर में था. जहां महिला ने उससे बोटॉक्स, यानि लिप्स की सुंदरता बढ़ने वाली सर्जरी के लिए पैसों की मांग रही थी. बॉयफ्रेंड के पैसे न देने के कारण वह नाराज़ हो गयी. और अपने ही बॉयफ्रेंड को सबक सीखने के लिए ऐसी खतरनाक साजिश रचने लगी.

अजीबोगरीब किया टार्चर

पहले तो महिला ने अपने बॉयफ्रेंड पर उसकी 2 साल की बच्ची से रेप करने का आरोप लगाया. उसने अपने प्रेमी का अपहरण कर उससे ये बात कबूल करवाने की भी कोशिश की. जब उसका मन इससे भी नहीं भरा तो उसने बॉयफ्रेंड पर खौलता पानी भी डाल दिया. उसके हाथों को सिगरेट से जलाया भी साथ ही गला काटने और जान से मरने की धमकी भी दी. मन नहीं भरा तो सर पर ज़ोरदार डंडों से वार भी किया. आपको बताते चलें की जब महिला ये सब कर रही थी तो इस दौरान उसके साथ उसका एक पुरुष दोस्त भी मौजूद था. महिला ने बॉयफ्रेंड की माँ से फ़ोन पर करीब 10 लाख रुपयों की भी मांग रखी.

हो गयी 6 साल की सजा

शातिर प्रेमिका के चंगुल से मार्क जैसे तैसे निकल भगा तो उसने पुलिस को इत्तेला दी. जिसके बाद पीड़ित कोर्ट जा पहुंचा. कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद केनेडी पर लगे सभी इलज़ाम खारिज कर दिए गए और महिला को अब 6 साल की सजा सुनाई गयी है.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement