नई दिल्ली. पूरे भारत में रक्षाबंधन का पर्व आज यानी कि 15 अगस्त को मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के रूप में जाना जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राखी बंधवाई है. दरअसल पीएम मोदी को राखी बांधने देश भर से कई महिलाएं और छोटी बच्चियां प्रधानमंत्री आवास आई थीं. महिलाओं और बच्चियों कि संख्या इतनी थी कि पीएम मोदी की कलाई भी राखी से भर गई. न्यूज एजेंसी एनआई ने ट्विटर पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं, जिनमें कई संन्यासी भी थीं और छोटी बच्चियों, मुस्लिम एवं ईसाई महिलाओं के साथ ही दिव्यांगों से भी राखी बंधवा रहे हैं. पीएम मोदी को राखी बांधने वालों में हर जाति और धर्म की महिलाएं और बच्चियां शामिल हैं.
राखी बंधवाते समय पीएम नरेंद्र मोदी छोटी-छोटी बच्चियों के साथ खेलते भी दिख रहें हैं. राखी बंधवाते हुए पीएम मोदी का यह वीडियो भारतीय संस्कृति में रक्षाबंधन के पर्व को बखूबी बयां कर रहा है. राखी बांधने समय महिलाओं और बच्चियों ने पीएम मोदी को खुद से लिखा हुए कुछ लेटर भी दे रही हैं. आपको बता दें कि आज देशभर में रक्षाबंधन और 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस एक साथ मनाया जा रहा है और इतने व्यस्तता भरे शेड्यृूल में भी आखिरकार पीएम नरेंद्र मोदी ने राखी बंधवाने के लिए समय निकाल ही लिया.
इस वीडियो में आप पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बंधवाते हुए देख सकते हैं-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कुछ न कुछ लीक से हटकर करते हैं जिससे वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं. इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसा ही कुछ किया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 6वीं बार देश के नाम संबोधन करने के बाद पीएम मोदी सीधे अपने आवास पर पहुंचे और राखी बंधवाई.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…