नई दिल्ली। विवादों में घिरी फिल्म द केरल स्टोरी पर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पहली बार मुखर हुई हैं. उन्होंने कहा है कि कई लोगों के लिए ये फिल्म सिर्फ कल्पना है, लेकिन प्रदेश के बहुत सारे लोगों के लिए ये हकीकत है.
समृति ईरानी ने आगे कहा है कि ‘जो भी राजनीतिक दल लड़कियों के फंसाए जाने और जबरन धर्मांतरण और आईएसआईएस को झूठलाते हैं, मैं उनसे बोलती हूं अगर आपने इस फिल्म को अपने राज्य में रोका है तो आप ऐसा संकेत दे रहे हैं कि आप लोग आतंक के समर्थक हैं. उन्होंने बताया है कि ये फिल्म आतंक और आतंकवाद के खिलाफ है.’
इस समय फिल्म ‘The Kerala Story’ को लेकर पूरे भारत में हंगामा मचा हुआ है. कई राज्यों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है जहां भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लगातार इस फिल्म का प्रचार कर रही है. चाहें कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम मोदी का भाषण हो या केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया। इस फिल्म पर पक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने आ गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फिल्म द केरल स्टोरी देखने के लिए दिल्ली के एक थिएटर पहुंची.
दिल्ली के एक थिएटर के बाहर से स्मृति ईरानी का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वह गाड़ी से उतर रही हैं और सिनेमाघर के अंदर चली जाती हैं. फिल्म देखने से पहले स्मृति ईरानी ने मीडिया से कहा कि मैं फिल्म देखने के बाद यह बता पाउंगी की आखिर इसमें ऐसा क्या है कि जो ममता बनर्जी को पसंद नहीं आया है. गौरतलब है कि केरल स्टोरी को बंगाल में बैन कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को फिल्म पर बैन लगाते हुए कहा था कि इस फिल्म को राज्य में शांति बनाए रखें और किसी बड़ी घटना से बचने की दृष्टि से बैन कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…