Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Woman set on fire in Uttar Pradesh: सीतापुर में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने जा रही महिला को आरोपी ने आग में झोंका, गिरफ्तार

Woman set on fire in Uttar Pradesh: सीतापुर में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने जा रही महिला को आरोपी ने आग में झोंका, गिरफ्तार

Woman set on fire in Uttar Pradesh: सीतापुर में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाने जा रही महिला को आरोपियों ने आग लगा दी. महिला दो व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाने जा रही थी. पुलिस ने पहले भी महिला की मदद नहीं की थी और बिना शिकायत के उसे वापस भेज दिया था.

Advertisement
Women Set on fire
  • December 3, 2018 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार को एक महिला को आग लगा दी गई. महिला उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने जा रही थी. आग के कारण महिला का शरीर 60 प्रतिशत तक जल गया. ये हमला उसपर पहली शिकायत के दो दिन बाद किया गया जब वो दूसरी बार आरोपियों की शिकायत करने पुलिस थाने जा रही थी. महिला एक बार पहले भी शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने गई थी जहां से पुलिस ने बिना शिकायत किए उसे वापस भेज दिया था. 28 वर्षीय महिला को सीतापुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. महिला और आरोपी दोनों ही दलित हैं. रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

डीजीपी ओपी सिंह ने एसएचओ ओम प्रकाश सरोज को मामले में ढीलेपन के लिए और प्रमुख कांस्टेबल छेदीलाल को शिकायत न दर्ज करने के लिए सस्पेंड कर दिया है. डीजीपी ने बताया, ‘लखनऊ रेंज के आईजीपी सुजीत पांडे इस मामले में थाना इंचार्ज मनोज कुमार की भूमिका के बारे में जांच कर रही है. मनोज कुमार द्वारा की गई अनदेखी की जांच की जा रही है ताकि सख्त कदम उठाए जा सकें.’ पुलिस ने बताया कि 29 नवंबर को महिला पास के गांव में अपने ससुराल जा रही थी. उस समय दो भाईयों ने मिलकर उसके साथ छेड़छाड़ की. महिला उस समय वहां से भागने में कामयाब हुई और स्थानिय निवासियों की मदद से पुलिस थाने पहुंची. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने उसे वापस भेज दिया. उसने अपने ससुराल पहुंचकर घरवालों को मामले की जानकारी दी.

30 नवंबर को उन्होंने यूपी 100 तो इस मामले की जानकारी दी. पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंची और उन्हें पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी. 1 दिसंबर को महिला शिकायत करने पुलिस थाने जा रही थी जहां उसके घरवाले उसे मिलने वाले थे. आरोपियों उसे एक बार फिर खेतों के पास घेरा और उसपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. महिला की चीख सुनकर स्थानीय निवासियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. मजिस्ट्रेट ने महिला का बयान दर्ज किया. अपने बयान में महिला ने आरोपी का नाम बताया और पुलिस की कामचोरी भी बताई. पुलिस ने बताया कि आरोपियों राजेश और रामू को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पर यौन उत्पीड़न और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है. दोनों आरोपी और महिला दलित हैं इस कारण एससी/एसटी एक्ट नहीं लगाई गई है.

Odisha Shelter Home Sexual Abuse: बिहार के बाद ओडिशा शर्मसार, शेल्टर होम में नाबालिगों का यौन शोषण, आश्रय गृह सील संचालक गिरफ्तार

Bihar Rape Case: बिहार के आरा में दलित लड़की को नग्न घुमाने वाले 20 दोषियों को कोर्ट दी यह सजा

Tags

Advertisement