नई दिल्ली. भारत में वीरांगनाओं की कमी नहीं रही लेकिन इसके बावजूद भी पुरुष महिला की रक्षा का प्रण लेते हैं. लेकिन एक महिला लाठी से लैस 5 बदमाशों से अपने पति को बचाने के लिए लाठी लेकर भिड़ गई. इतना ही नहीं महिला उन बदमाशों को भगाने में कामयाब भी रही. यह मामला किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सामने आया है जिसमें महिला बहादुरी के साथ पति पर हमला करने वालों के छक्के छुड़ा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह महिला हरियाणा के यमुना नगर की है जो कि अपने पति की रक्षा करने के लिए लाठी लेकर बदमाशों से भिड़ गई.
20 सेकेंड की वीडियो क्लिप में देखा गया है कि एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा हुआ है, शायद वह मार खाकर बेसुध हो गया है. उस व्यक्ति पर दो लोग लाठियां बरसा रहे हैं. तीन और लोगों ने उन्हें घेर रखा है ताकि कोई बचाने के लिए ना आ जाए. तभी एक महिला लाठी लेकर उनसे भिड़ जाती है. सलवार कमीज पहले यह महिला उन सभी लोगों का लाठी से सामना करती है और उनकी लाठियां छीन लेती है. इसके बाद सभी पांचों लोग वहां से हट जाते हैं. जमीन पर पड़ा व्यक्ति लगातार बेसुध पड़ा नजर आता है.
हालांकि इस झगड़े के कारण और हमलावरों के बारे में पता नहीं चल पाया है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि यह जमीन का मामला है. महिला कौन है इसका भी पता नहीं चल पाया है. साथ ही इस मामले में पुलिस के पास शिकायत पहुंची है या नहीं यह भी क्लियर नहीं है. लेकिन इस घटना में महिला की बहादुरी काबिलेतारीफ नजर आती है.
इस घटना से मिलता जुलता मामला इसी महीने लखनऊ में सामने आया था. वहां एक पत्रकार पर घर के बाहर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था. तब पत्रकार की पत्नि अंदर से रिवॉल्वर लेकर आई और बदमाशों पर फायर झोंक दिया था. यह महिला सोशल मीडिया पर रिवॉल्वर रानी के नाम से मशहूर हो गई थी.
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…