खून से लथपथ होकर Cannes Film Festival में पहुंची महिला, ये था कारण

नई दिल्ली: इस समय फ्रांस में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के स्टार्स का जमावड़ा लगा हुआ है जिसका कारण कांन्स फिल्म फेस्टिवल का होना है. इस समय कान्स काफी सुर्खियों में है जहां इंटरनेशनल फेस्टिवल में दुनिया भर से लोग अपने फैशन का जलवा दिखाने आ रहे हैं. इस फेस्टिवल का आयोजन 16 मई को […]

Advertisement
खून से लथपथ होकर Cannes Film Festival में पहुंची महिला, ये था कारण

Riya Kumari

  • May 23, 2023 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इस समय फ्रांस में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के स्टार्स का जमावड़ा लगा हुआ है जिसका कारण कांन्स फिल्म फेस्टिवल का होना है. इस समय कान्स काफी सुर्खियों में है जहां इंटरनेशनल फेस्टिवल में दुनिया भर से लोग अपने फैशन का जलवा दिखाने आ रहे हैं. इस फेस्टिवल का आयोजन 16 मई को फ्रेंच रिवेरा में शुरू हुआ था जो 27 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान रविवार को रेड कारपेट पर जो नज़ारा दिखाई दिया उसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

यूक्रेन के झंडे पर दिखाया खून

कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76वें संस्करण के रेड कार्पेट पर रविवार को एक महिला खून से लथपथ दिखाई दी. महिला ने एक बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी जिसपर खून लगा हुआ था. महिला के रेड कारपेट लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें, महिला यूक्रेन और रूस के युद्ध का विरोध करने के लिए ऐसे अवतार में रेड कारपेट पर पहुंची थी. महिला ने जो ड्रेस पहनी हुई थी वो यूक्रेन के झंडे को दर्शा रही थी जिसपर खून लगा हुआ था. ये खून महिला के चेहरे गर्दन और बालों से भी लिपटा हुआ था.

 

सुरक्षाकर्मियों ने किया बाहर

जब महिला रेड कारपेट पर चलकर आती है तो सभी फोटोग्राफर्स के कैमरे उसकी ओर घूम जाते हैं. इसके बाद महिला अपने ऊपर लाल रंग गिरा लेती है. इसे देख हर कोई हैरान हो जाता है. दूसरी ओर आनन-फानन में एक सुरक्षाकर्मी महिला को बाहर निकालता हुआ भी दिखाई दिया. लड़की ने यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए ऐसा किया है. वह रूस के खिलाफ विरोध करने रेड कारपेट पर आई थी. बताया जा रहा है कि महिला ने जो रंग अपने ऊपर डाला था वह असल खून नहीं था बल्कि उसे दर्शाने के लिए रंग का इस्तेमाल किया गया था.

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रेड कारपेट पर किसी महिला ने यूक्रेन को समर्थन देने के लिए ऐसा किया हो. पिछले साल एक महिला नग्न अवस्था में अपने शरीर पर यूक्रेनी झंडे को पेंट किए रेड कारपेट पर घुस आई थी. महिला के सीने पर लिखा था हमारा रेप करना बंद करो.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement