गुरुग्राम। कुत्तों के लगातार बढ़ते हमले को देखते हुए जहाँ सभी राज्यों में अलग-अलग तरह के कानून बनाए जा रहे हैं वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में कुत्ते द्वारा किए गए हमले की फिर एक घटना सामने आई है। लेकिन इस घटना के बाद कुत्ते के मालिक को राहत नहीं मिली बल्कि कुत्ते के मालिक से […]
गुरुग्राम। कुत्तों के लगातार बढ़ते हमले को देखते हुए जहाँ सभी राज्यों में अलग-अलग तरह के कानून बनाए जा रहे हैं वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में कुत्ते द्वारा किए गए हमले की फिर एक घटना सामने आई है। लेकिन इस घटना के बाद कुत्ते के मालिक को राहत नहीं मिली बल्कि कुत्ते के मालिक से लाखों रुपए तक वसूले जाने का फैसला सुनाया गया है।
हरियाणा के गुरुग्राम में बीते दिनें मोहल्ले में घरेलू सहायका का काम करने वाली पीड़िता मुन्नी पर अचानक एक कुत्ते ने हमला कर दिया, जब वह अपनी भाभी के साथ काम पर जा रही थी।
कत्ते के हमले से पीड़िता मुन्नी के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं जिसके बाद उसे गुरुग्राम के सिविल अस्पतावल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सिविल लाइन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पहले कुत्ते की नस्ल को पिटबुल बताया गया बाद मे कुत्ते के मालिक ने बताया की कुत्ते की यह नस्ल डोगो अर्जेंटीनो है।
हरियाणा के गुरुग्राम में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने एमसीजी(गुरुग्राम नगर निगम) को अंतरिम मुआवजे की रकम दो लाख रुपए पीड़िता को देने का आदेश दिया है। फोरम ने नगर निगम के सामने यह भी विकल्प रखा है कि, वह चाहे तो मुआवजे की यह रकम कुत्ते के मालिक से वसूल कर सकती है।
हम आपको बता दें कि, कुत्ता मालिक का नाम विनीत चिकारा है, फोरम ने एमसीजी को आदेश दिया है कि विनीत चिकारा के कुत्ते को तुरन्त पकड़ा जाए, साथ ही चिकारा के कुत्ते पालने के लाइसेंस को भी रद्द किया जाए साथ ही 11 विदेशी नस्ल के कुत्तों पर प्रतिबंध लागने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि, कुत्तों के बढ़ते हमलों को देखते हुए प्रत्येक राज्य लाइसेंस के साथ-साथ सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन किसी न किसी प्रकार की नई गाइडलाइंस जारी कर रहा है।