Woman Demands House From Siddaramaiah Video, Siddaramaiah se mahila ne manga ghar: बाढ़ के हालातों का जायजा लेने कर्नाटक के बादामी पहुंचे सिद्धारमैया से एक बूढ़ी गरीब महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हमने आपको वोट दिया था अब अपने वादे के अनुसार हमें घर दो. महिला ने सिद्धारमैया को उनका चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा कि वोट मांगने के लिए आप आए थे और कहा था कि हम वोट देंगे तो हमें घर दोगे. अब अपना वादा पूरा करो. हमने वोट दे दिया है अब हमें घर दो.
बादामी. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बादामी शहर का दौरा किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषों के एक समूह और स्थानीय पुलिस के साथ थे. वह पिछले कुछ हफ्तों में लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त बादामी में टूटी सड़क पर खड़े थे. वहां से एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें एक बूढ़ी गरीब महिला उनसे घर की मांग कर रही है. दरअसल महिला ने सिद्धारमैया को उनका चुनावी वादा याद दिलाया और कहा कि उन्हें घर दें.
वीडियो में दिख रहा है कि सिद्धारमैया गाड़ी में बैठे हैं और मीडिया, कार्यकर्ता और जनता की भीड़ ने उन्हें घेर रखा है. इस भीड़ में एक गरीब बूढ़ी महिला उनकी खिड़की के पास पहुंची और उनसे बात करने की कोशिश की. कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों ने महिला को रोकने की कोशिश की और उन्हें पीछे हटने के लिए भी कहा. हालांकि महिला ने नाराजगी दिखाते हुए अपनी बात सिद्धारमैया के सामने रखी. महिला ने लोकल भाषा में सिद्धारमैया के सामने अपनी बात रखी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने सिद्धारमैया से कहा कि हमें बताया गया था कि अगर हम आपको वोट देते हैं, तो हमें एक घर मिलेगा. अब आपको हमारा वोट मिल गया है, लेकिन हमें घर नहीं मिला है. हमें घर कौन देगा?
बता दें कि कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर माले महादेश्वरा पहाड़ियों के पास पालर क्षेत्र में सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. बुधवार को, बाढ़ प्रभावित रायचूर जिले में राहत और बचाव कार्यों के लिए लगभग चार अतिरिक्त महानिदेशक, सार्वजनिक सूचना भारतीय सेना (एडीजीपीआई) की टीमों पर कार्रवाई की गई. राज्य के अधिकारी भी प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए प्रयास कर रहे हैं और उन्हें राहत सामग्री प्रदान कर रहे हैं. अधिक से अधिक टीमें अन्य जिलों के लिए भी स्टैंडबाय पर हैं. आज सुबह करीब 9 बजे इस क्षेत्र में भारी बारिश के बाद गडग के होसुरू गांव में एक घर ढह गया। घटना से अब तक किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. इसी सब के बीच सिद्धारमैया हालातों का जायजा लेने बादामी पहुंचे थे.
Also read, ये भी पढ़ें: Keshav Prasad Maurya on Priyanka Gandhi NCRB: एनसीआरबी आंकड़ों पर भिड़ गए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रियंका गांधी, महिला के साथ अपराध में यूपी टॉप पर
यहां देखें महिला का पूरा वीडियो
#WATCH Karnataka: A woman from a flood-affected village in Badami, to Siddaramaiah during his visit to flood-affected areas near Badami: We were told if we vote for you, we'll get a house. Now you've got our vote, but we've not got the house. Who will give us the house? https://t.co/ti4lVju7ru pic.twitter.com/LWAVvhVfSJ
— ANI (@ANI) October 23, 2019