Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चलती ट्रेन में महिला से हैवानियत, पीटता रहा आदमी और तमाशा देखते रही भीड़

चलती ट्रेन में महिला से हैवानियत, पीटता रहा आदमी और तमाशा देखते रही भीड़

मुंबई की एक लोकल ट्रेन के विकलांग डब्बे में एक आदमी महिला को बुरी तरह पीटा. इस दौरान वहां बैठे लोग उसे बचाने की जगह उसका वीडियो बनाते रहे और ये वीडियो वायरल होने के बाद व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
  • April 6, 2018 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक शख्स ने गुरुवार रात लोकल ट्रेन में अपनी पहचान की महिला को बुरी तरह पीटा और उसका गला दबाने की कोशिश की. यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे. ट्रेन के विकलांग कंपार्टमेंट का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों दोस्त थे और कल्याण और दादर के बीच 11 बजे से 11.22 के बीच सीएसटी से चलने वाली ट्रेन में दोनों के बीच बहस हो गई.

सहयात्रियों ने दादर पुलिस को इस बारे में सूचना दी, जिसने खून करने की कोशिश और मारपीट का केस दर्ज कर शख्स को गिरफ्तार कर लिया. शख्स की पहचान रफीक शेख के तौर पर हुई, जिसे महिला को काफी पैसा देना था. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

इसी मुद्दे पर दोनों में बहस हो गई, जिसके बाद शख्स ने महिला को पीटना शुरू कर दिया और गला दबाने की कोशिश की. शेख ने महिला को उसके बाल पकड़कर खींचा और गला दबा दिया. सहयात्रियों जिसमें एक पुलिस वाला भी शामिल था, उसने आवाज उठाई लेकिन दोनों कंपार्टमेंट्स के बीच जगह होने की वजह से उन्हें रोक नहीं पाया. शुक्रवार को शेख को रेलवे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. बता दें कि इस तरह के कई मामले पहले भी आते रहे हैं जहां किसी महिला के साथ सरेआम मारपीट की गई हो. कई मामलों में हत्या जैसी चीज भी सामने आई है.

Video: पत्रकार के सवाल पर भड़क उठीं कश्मीरा शाह, पति कृष्णा अभिषेक को करवाना पड़ा शांत

Video: सलमान खान अगर जेल से नहीं आए बाहर, तो ये बच्ची छोड़ देगी स्कूल जाना और खाना खाना

Tags

Advertisement