नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक महिला को 15 दिनों तक एक फाइव स्टार होटल में रहने और फिर पांच लाख रुपये का बिल न चुकाने के आरोप में अरेस्ट किया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि महिला का नाम झांसी रानी सैमुअल है, जिसने दिल्ली एयरपोर्ट के निकट एयरोसिटी के होटल पुलमैन […]
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक महिला को 15 दिनों तक एक फाइव स्टार होटल में रहने और फिर पांच लाख रुपये का बिल न चुकाने के आरोप में अरेस्ट किया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि महिला का नाम झांसी रानी सैमुअल है, जिसने दिल्ली एयरपोर्ट के निकट एयरोसिटी के होटल पुलमैन में 30 दिसंबर को चेक इन किया था और वह होटल के 1161 नंबर कमरे में 15 दिनों तक रही थी. उसने एक ऐप के माध्यम से फेक यूपीआई पेमेंट किया था.
वहीं होटल के कर्मचारियों ने बताया कि महिला ने फर्जी बैंक ट्रांजेक्शन करके होटल में रुकी और सुविधाओं का फायदा उठाया. झांसी रानी सैमुअल ने होटल के साथ 5,58,8176 रुपये की धोखाधड़ी की।
होटल के खाते में पैसा हीं आया और जब होटल को पता चला कि वह फर्जी तरीके से पेमेंट कर रही है तो उससे इसके बारे में पूछताछ की, इसके बाद महिला ने आईसीआईसीआई बैंक यूपीआई ऐप से पेमेंट की बात कही. होटल के स्पा से जानकारी मिली कि उसने ईशा दवे नाम की महिला की फर्जी पहचान के माध्यम से 2,11,708 रुपये का फायदा उठाया। झांसी रानी सैमुअल ने उसी तरीके से पेमेंट की, लेकिन होटल के खाते में कोई भी पैसा नहीं पहुंचा।
फर्जीवाड़े के बारे में जब पता चला तो होटल की लॉबी से उसने भागने की कोशिश की. महिला सुरक्षा कर्मियों ने जब उसे रोकना चाह तो आरोपी ने हाथापाई शुरू कर दी और बाहर निकले की कोशिश करते हुए गाली-गलौज करने लगी. इस दौरान पुलिस को खबर दी गई, जिसके बाद आईजीआई हवाईअड्डा पुलिस ने होटल पहुंचकर उसे अरेस्ट कर लिया।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन