नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना की एक महिला फ्लाइंग अफसर ने अपने सीनियर विंग कमांडर पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें, यह मामला 31 दिसंबर 2023 का है, जब नए साल की पार्टी के दौरान महिला अधिकारी को उसके सीनियर ने गिफ्ट लेने के बहाने एक कमरे में बुलाया। महिला का आरोप है कि सीनियर ने वहां उसे अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत अपने उच्चाधिकारियों से की, लेकिन आरोप है कि उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस उत्पीड़न के चलते वह तनाव में रहने लगी और आत्महत्या तक के ख्याल उसके मन में आने लगे।
महिला अधिकारी ने बताया कि वह पिछले दो साल से अपने सीनियर्स की बर्ताव सहन कर रही है, लेकिन उच्चाधिकारियों ने उसकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। पीड़िता के अनुसार, श्रीनगर में ऑफिसर्स मेस में आयोजित पार्टी के दौरान सीनियर विंग कमांडर ने गिफ्ट के बारे में बात की और जब उसने मना किया तो सीनियर ने कहा कि गिफ्ट कमरे में रखा है, जिसे लाने के लिए कहा। जब वह कमरे में गई, तो वहां सीनियर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला अधिकारी ने इस पर विरोध किया और किसी तरह वहां से भाग निकली। वहीं इसके बाद भी सीनियर ने ऐसे बर्ताव किया, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि इस घटना की शिकायत करने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला। आगे महिला ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक कर्नल रैंक के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन आरोपी की मौजूदगी में पूछताछ करने पर पीड़िता ने इसका विरोध किया। इसके बावजूद मामले को जल्द ही बंद कर दिया गया और महिला का मेडिकल भी नहीं कराया गया।
वहीं अब महिला अधिकारी ने हताश होकर जम्मू-कश्मीर के बड़गाम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और भारतीय वायुसेना से संपर्क कर सहयोग मांगा है। वायुसेना ने भी इस पर बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें मामले की जानकारी है और पुलिस की जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: जन्मदिन मानाने के लिए छात्राओं ने तोड़े सारे नियम, क्लासरूम में करने लगे दारू पार्टी
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…