50 से अधिक गांव में भेड़ियों का आतंक, सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

लखनऊ: यूपी के बहराइच जिले के करीब 50 से अधिक गांवों में भेड़िए का आतंक जारी है, यहां के लोग पिछले दो महीने से डर-डर के जी रहे हैं. आदमखोर भेड़िए यहां करीब 10 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. आदमखोर भेड़िए के टारगेट बच्चे और महिलाएं हैं. वहीं भेड़िए के हमलों से बचने के लिए वन विभाग की टीम लगातार इलाका खंगाल रहे हैं. इस बीच आज यानी 15 सितंबर को सीएम योगी बहराइच पहुंचे और भेड़िए द्वारा हमले किए गए पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और हाल जाना.

सीएम ने किया प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण

वहीं बहराइच में आदमखोर भेड़िये के आतंक के बीच सीएम योगी आज यानी 15 सितंबर को यहां पहुंचे और पीड़ितों को फल, वस्त्र आदि भेंट किया. इस दौरान पीड़िता परिवारों से मुलाकात की और हाल जाना. सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयाता राशि पहले ही उपलब्ध करा दी है. सीएम ने आज बहराइच में भेड़ियों के हमले से प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण भी किया है.

सीएम योगी ने कहा कि हमारी 165 वन विभाग की टीम यहां मौजूद है. भेड़िये को रेस्क्यू करने के लिए यहां 4 थर्मल ड्रोन लगाए गए हैं. अगर खतरा होती दिखे तो उससे पहले ही उसे गोली मारने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन यह लास्ट और आखिरी विकल्प है, इससे पहले तमाम अन्य विकल्पों पर काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

Bahraichcm yogi reached Bahraichup newswolfwolf terrorwolf terror in BahraichYogi Adityanathyogi adityanath visit Bahraich
विज्ञापन