भेड़िये सबसे ज्यादा इन्हें बनाते हैं आपना शिकार, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

लखनऊ: इन दिनों यूपी के कुछ गांवों में भेड़ियों का आतंक है. वहीं मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाके भेड़िये से परेशान हैं. हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री खुद उन इलाकों में लोगों से मिलने पहुंचे, जहां भेड़ियों के आंतक से लोग बहुत परेशान हैं. इन दिनों इस जानवर के खौफ से लोग परेशान हैं. कई गांवों में तो लोगों ने डर के चलते अपने घर छोड़ दिए है और दूसरे जगह जाकर रह रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि बेड़िये सबसे अधिक शिकार किन्हें बनाते हैं? तो चलिए जानते हैं.

सबसे ज्यादा बच्चों को बनाते हैं शिकार

वैसे तो भेड़िये से हर इंसान डरता है, लेकिन बड़े इंसानों से ज्यादा बच्चे भेड़ियों के टारगेट पर रहते हैं. बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर होने के साथ आकार में छोटे होते हैं. इसलिए भेड़िये सबसे ज्यादा शिकार इन्हें बनाते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है कि बच्चे भेड़ियों को कुत्ता समझ लेते हैं और उनकी तरफ चल देते हैं. ऐसे में बच्चे सबसे ज्यादा भेड़िये के शिकार बनते हैं.

वहीं भेड़िया विशेषज्ञ हैम बर्गर के मुताबिक भेड़िये खेलने और धमकी देने के लिए हमला नहीं करते हैं बल्कि वो भूख मिटाने के लिए शिकार करते हैं और बच्चे भेड़िये का सबसे आसान शिकार होते हैं. यही वजह है कि जिस इलाके में भेड़िये का आतंक होता है वहां सबसे ज्यादा बच्चों के मौत की खबरें आती हैं.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

"nine "Bahraichdeath tollGKterrorUPwhat to do when face WolfWhy is it so difficult to catch wolveswolfWolf interesting facts hindi
विज्ञापन