Inkhabar logo
Google News
Gold-silver Price: एक हफ्ते के अंदर बाजार में सोना हुआ इतना सस्ता, कीमत जानकर शुरू कर देंगे तिजोरियां भरना

Gold-silver Price: एक हफ्ते के अंदर बाजार में सोना हुआ इतना सस्ता, कीमत जानकर शुरू कर देंगे तिजोरियां भरना

नई दिल्ली: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. एक हफ्ते में सोना इतना सस्ता हो गया है कि यह सब जानने के बाद आप अपनी तिजोरियां भरने लगेंगे. इस कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमत में 5,087 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी की कीमत भी 6,925 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुई है. देश में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का कारण तो आप जानते ही होंगे कि बजट में सोने और चांदी की कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है, जिसके बाद कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट आई है।

कब कितनी रही सोने-चांदी की कीमत?

कीमतें विभिन्न शुद्धता वाले सोने की स्टैंडर्ड कीमत के बारे में जानकारी प्रदान करती हैं. ये सभी कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं. सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी के दाम महंगे हो गए हैं. कमोडिटी बाजार में आज दोनों कीमती धातुएं सोना और चांदी बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 264 रुपये महंगा होकर 68,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,186 रुपये पर बंद हुआ था. ये इसके अगस्त वायदा के दाम हैं. चांदी की कीमत में भी 6,925 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में 22 जुलाई को 24 कैरेट सोने का भाव 73,218 रुपये था, जो आखिरी कारोबारी दिन यानी 26 जुलाई तक बढ़कर 68,131 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का दाम 88,196 रुपये से घटकर 81,271 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

जानें क्यों गिरा सोने का दाम?

विदेशी बाजारों में मेटलके दामों में भारी गिरावट और कस्टम ड्यूटी में कटौती के वजह से घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट आई है. सरकार ने बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला किया था. सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दी गई है.

Also read…

Khatron Ke Khiladi 14: टूट गया आसिम रियाज का घमंड, अपनी ही हरकतों की वजह से हुए शो से बाहर!

 

Tags

1 gram gold price10 gram gold pricegold became so cheap in the marketGold priceinkhabarsilver gold price
विज्ञापन