नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में भारत इनोवेशन का हब बनता जा रहा है। भारत ने चीन और अमेरिका जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए पेटेंट रजिस्ट्रेशन में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। भारत ने 2022 में एक नया रिकॉर्ड बनाया. खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी तारीफ करते हुए एक पोस्ट लिखी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत में पेटेंट आवेदनों में वृद्धि हमारे युवाओं के बढ़ते इनोवेटिव जुनून को दर्शाती है। यह आने वाले दिनों का बहुत ही सकारात्मक संकेत है. इस पोस्ट के साथ पीएम मोदी ने एक रिपोर्ट भी शेयर की है.
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में दुनिया भर में रिकॉर्ड संख्या में पेटेंट दाखिल किए गए हैं। इनकी संख्या 3.46 करोड़ है। यह लगातार तीसरा साल है जब पेटेंट आवेदन बढ़े हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में भारत में रहने वाले लोगों द्वारा दायर पेटेंट आवेदनों में 31.6% की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। यह लगातार 11वां साल है जब भारत ने वृद्धि दर्ज की है। वहीं, दुनिया के टॉप-10 देशों में भारत एकमात्र देश है जिसने पेटेंट आवेदन दाखिल करने में इतनी बड़ी वृद्धि दर्ज की है।
यह भी पढ़ें : Electric Vehicles : खास तकनीक से इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ जाती है रेंज
रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, चीन में पेटेंट फाइलिंग की वृद्धि दर गिर रही है। यह गिरावट का लगातार दूसरा साल है। वर्ष 2021 में चीन की पेटेंट आवेदन दाखिल करने की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रही। 2022 में यह घटकर 3.1 फीसदी हो जाएगी. हालांकि, दुनिया भर से कुल पेटेंट आवेदनों में से लगभग आधे चीन से आए हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…