नई दिल्ली: पूरे देश में नए साल(WINTER WEATHER) की शुरुआत भीषण ठंड के साथ होने जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने कहीं-कहीं पहाड़ों पर बारिश के साथ हल्की बर्फबारी की आशंका भी जताई है। वहीं कुछ राज्यों में मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। राजधानी दिल्ली मौसम विभाग की माने तो राष्ट्रीय […]
नई दिल्ली: पूरे देश में नए साल(WINTER WEATHER) की शुरुआत भीषण ठंड के साथ होने जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने कहीं-कहीं पहाड़ों पर बारिश के साथ हल्की बर्फबारी की आशंका भी जताई है। वहीं कुछ राज्यों में मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
मौसम विभाग की माने तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होने जा रही है। दिन में तापमान करीब 25 डिग्री के आस-पास रहेगा वहीं रात में तापमान 9 डिग्री के आस-पास बना हो सकता है। वहीं सुबह और शाम को घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है। दिल्ली एनसीआर में फिलहाल न्यू ईयर पर बारिश की संभावना नहीं है.
बता दें कि मौसम विभाग ने पिछले एक हफ्ते का मौसम(WINTER WEATHER) का अनुमान जारी किया है। जिसमें पूर्वी – पश्चिमी राजस्थान में ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है। वहीं बारिश का मौसम 30 दिसंबर से ही शुरू होने की आशंका है और ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहने की भी आशंका जताई जा रही है।
नए साल 2024 पर उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में कई जिलों में कोहरा देखा जा सकता है। इन जिलों में पीलीभीत, लखीमपुरीखीरी, रामपुर, बरेली आदि जिले शामिल हैं। दरअसल, ज्यादातर इलाकों में मौसम खुला बना रहने की भी संभावना है।
आने वाले सात दिन के गोवा वेदर के फोरकास्ट की मानें तो नए साल के पहले दिन गोवा में कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे और बारिश होना की भी संभवनाएं हैं। जबकि गोवा तापमान अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक नए साल पर बिहार और मध्यप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन वहीं कई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड और कोहरा देखने को मिल सकता है।
हिमाचल प्रदेश(WINTER WEATHER) के मौसम की बात की जाए तो नए साल की शुरुआत पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के साथ होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार शिमला में 31 दिसंबर से ही बादल छाए रहने और बारिश की आशंका है साथ ही ऊंचे पहाड़ी इलाकों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।
उत्तराखंड में इस महीने के आखिरी दिनों में राज्य के कई जिलों पर हल्के बादल छाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं अगर सिर्फ देहरादून की बात करें तो यहां पर कई इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है और कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।