उत्तर भारत में तेज हवाओं के कारण लौटी सर्दी, 18 फरवरी से तापमान में होगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली : दिल्ली-NCR और हरियाणा,उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में पिछले दो दिनों से ही तेज हवाएं चल रही हैं. दिन में अच्छी धूप रहती है लेकिन तेज हवाओं के चलते ठंडी भी बनी हुई है. वहीं सुबह और शाम के वक्त तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.अधिकतम तापमान में 3 […]

Advertisement
उत्तर भारत में तेज हवाओं के कारण लौटी सर्दी, 18 फरवरी से तापमान में होगी बढ़ोतरी

Vivek Kumar Roy

  • February 13, 2023 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली-NCR और हरियाणा,उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में पिछले दो दिनों से ही तेज हवाएं चल रही हैं. दिन में अच्छी धूप रहती है लेकिन तेज हवाओं के चलते ठंडी भी बनी हुई है. वहीं सुबह और शाम के वक्त तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को दिल्ली में हवा की गति 30 से 40 किमी थी. सोमवार को भी हवा काफी तेज चल रही है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से ऐसा हो रहा है. हालांकि मंगलवार से तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी. यही नहीं 18 फरवरी से दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी होगी और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग के अधिकारी कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा हम एक बार फिर से उत्तर पश्चिम से आ रही हवाओं का असर देख रहे हैं. हवाओं के चलते ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है. हालांकि हवाओं का असर अब ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा. मंगलवार के बाद से एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. हवा की गति कम होने से तापमान में बढ़तोरी हो जाएी. 15 फरवरी से 17 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा लेकिन 18 तारीख को आंशिक रूप से बारिश होने की संभावना है.

तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी तक दिल्ली-NCR के अलावा हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों असम , अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 17 फरवरी तक अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. लेकिन 18 फरवरी को यह 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक भी जा सकता है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement