नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र के लिए केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक की तारीख तय की है. सूत्रों के अनुसार बीते बुधवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल के संसदीय मामलों की समिति की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर शीतकालीन सत्र समय से न कराने का आरोप लगाया था. सोनिया ने कहा था कि केंद्र सरकार गुजरात चुनाव के चलते जानबूझकर शीतकालीन सत्र नहीं बुला रही है. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार में संसद में सवालों का सामना करने की हिम्मत ही नहीं है.
बता दें कि इस मामले में सोनिया और वित्त मंत्री अरुण जेटली की अप्रत्यक्ष रूप से जमकर बहस भी हुई थी जिसके बाद जेटली ने एक प्रेस वार्ता के जरिए कहा था कि जब कांग्रेस केंद्र में थी तब उसने भी शीतकालीन सत्र बुलाने में देरी की थी. ऐसे में वह एनडीए पर आरोप कैसे लगा सकती है.
इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इसी मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथो लिया था. खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘मोदी ब्रह्मा हैं, वे संसार के रचयिता हैं और सिर्फ वह ही जानते हैं कि संसद सत्र कब शुरू होगी’. खड़गे ने कहा था कि विधानसभा चुनाव के लिए मोदी लोकतंत्र के मंदिर को नष्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले पीएम मोदी का काम संसद के फर्श को छूना हुआ करता था लेकिन अब वह कोई सम्मान नहीं दिखाते.
शीत सत्र में तीन तलाक पर रोक लगाने के लिए बिल लाने की तैयारी में केंद्र सरकार
क्या खत्म होगा ट्रिपल तलाक? शीतकालीन सत्र में बिल लाने की तैयारी कर रही मोदी सरकार
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…