नई दिल्ली. एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा के उपसभापति पद पर मिली जीत के बाद उन्हें लगातार बधाइयां दी जाने लगीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन के भीतर बधाई देने के बाद सभी नेताओं ने उन्हें बधाई दी. वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि हरिवंश की जीत से साफ हो गया है कि अब राज्यसभा में भी एनडीए काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है.
उन्होंने कहा कि राज्यसभा के उपसभापति पद पर एनडीए के उम्मीदवार श्री हरिवंश नारायण सिंह का विराजमान होना एक बार फिर ये साबित करता है कि संसद के ऊपरी सदन में भी मोदी सरकार मजबूत है और कांग्रेस चाहे कितने भी रोड़े अटका ले सरकार को देशहित में अहम फैसले लेने से रोकना नामुमकिन होगा. जिन सांसदों ने श्री हरिवंश नारायण सिंह की जीत में भागीदारी निभाई वो वाकई बधाई के हकदार हैं. हरिवंश नारायण सिंह जितने सुलझे हुए और मृदुभाषी नेता हैं उनके उपसभाति के पद पर विराजमान होने से न सिर्फ सदन की शोभा बढ़ेगी बल्कि सदन की कार्यवाही भी सुचारु रुप से चलेगी.
शहनवाज ने कहा कि हरिवंश जी कलम के धनी हैं, बहुत अच्छे पत्रकार रहे हैं. 4 दशक का पत्रकारिता का उनका अनुभव है. बतौर सांसद भी उनकी छवि शानदार रही है. ये सौभाग्य है कि राज्यसभा के उपसभापति जैसे अहम पद पर वो विराजमान हुए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ये मुगालता पाला कि संसद के ऊपरी सदन में वो सरकार के विकास रथ को पटरी से उतारने में कामयाब रहेंगे लेकिन उन्हें ये समझ लेना चाहिए कि उनकी मंशा अब सफल होने वाली नहीं है. जो लोग पिछले 4 साल से लगातार ‘मोदी सरकार हटाओ’ अभियान में लगे रहे, उन्हें भी श्री हरिवंश नारायण जी की जीत से कड़ा संदेश गया है. 2019 के चुनाव से पहले मोदी सरकार की ये बड़ी जीत है.
शहनवाज ने आगे कहा कि मोदी सरकार का अब तक का कार्यकाल देश के लिए अहम फैसलों का साल रहा है. लेकिन तमाम फैसलों की विपक्ष ने आचोलनाएं की, सरकार को घेरने की कोशिश की लेकिन आईएमएफ की ताजा रिपोर्ट ने बता दिया है मोदी सरकार की आर्थिक नीति सही दिशा में थी. आईएमएफ ने न सिर्फ भारत सरकार पर भरोसा जताया है बल्कि भारतीय इकोनोमी को विकास का ‘हाथी’ कहा है. आईएमएफ के मुताबिक अगले तीन दशक तक भारत दुनिया की इकोनोमी को चलाने वाला यानी ग्लोबल इकोनोमी का ग्रोथ इँजन बन जाएगा.
राज्यसभा में मोदी सरकार की अग्नि परीक्षा, उप सभापति चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आप का बायकॉट
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…