नई दिल्लीः भारतीय वायु सेना के जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान के कब्जे में हैं. पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा भारतीय सीमा में घुसने के बाद उसे भगाने के दौरान मिग 21 बाइसन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तानी सेना के हाथ में आ गए. बाद में उनसे पाकिस्तानी सैनिकों ने पूछताछ की. इसका वीडियो पाकिस्तान ने जारी किया, जिसमें वह पाकिस्तानी सैनिकों के सवालों का जवाब दे रहे थे. अभिनंदन वर्तमान के साथ मारपीट की भी खबरें आ रही थीं और इसका वीडियो भी सामने आया था. बाद में उनका दूसरा वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने बताया कि पाक सैनिकों ने उनसे आराम से पूछताछ की और चाय भी पिलाई.
इन सबके बीच सबसे ज्यादा उल्लेखनीय बात यह है कि पाक सैनिकों के कब्जे में भी अभिनंदन वर्तमान का हौसला और जवाब देने का अंदाज जबरदस्त था. वह निडर और बेफ्रिकी से हां और ना में जवाब दे रहे थे. मालूम हो कि अभिनंदन वर्तमान भारतीय वायु सेना के जाबांज विंग कमांडर हैं और अब तक सैकड़ों बार फाइटर प्लेन उड़ा चुके हैं. 21 जून 1983 को तमिलनाडु स्थित तिरुपनामूर में पैदा हुए अभिनंदन वर्तमान के दो बच्चे हैं.
अभिनंदन वर्तमान के पिता रिटायर्ड एयर मार्शल सिंहाकुट्टी वर्तमान खुद भी बहादुर अधिकारी रहे हैं और इंडियन एयर फोर्स में एयर मार्शल के पद पर रिटायर हुए थे. अभिनंदन वर्तमान के पिता तमिलनाडु स्थित तंबारम के पास सेलायुर इलाके में रहते हैं. यहां बताना जरूरी है कि फेमस तमिल डायरेक्टर मणिरत्नम की Kaatru Veliyidai नाम से एक फिल्म आई थी, जिसमें अभिनंदन के पिता कंसल्टेंट के तौर पर जुड़े हुए थे. यह फिल्म पाकिस्तान द्वारा एक भारतीय पायलट को कब्जे में लेने की कहानी पर आधारित थी. आज वह फिल्म अभिनंदन के पिता के सामने हकीकत के रूप में आ गई है, जब उनका अपना बेटा पाकिस्तान के कब्जे में है.
बुधवार को जब अभिनंदन वर्तमानके पीओके में पाक सैनिकों द्वारा पकड़े जाने की खबर आई और फिर सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हुई, तब उनके रिश्तेदारों ने अभिनंदन के पिता को इसकी जानकारी दी. अब उनके पिता, रिश्तेदार समेत पूरा देश अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से सकुशल वापसी की दुआएं कर रहा है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…