Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 120 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, हर तरफ तबाही, बंगाल की खाड़ी से आ रहा दुनिया खत्म करने वाला तूफान!

120 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, हर तरफ तबाही, बंगाल की खाड़ी से आ रहा दुनिया खत्म करने वाला तूफान!

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफ़ान दाना को लेकर पूर्वी तट पर काफ़ी हलचल मची हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह मंगलवार 22 अक्टूबर की सुबह या अगले 24 घंटे में उड़ीसा के तट से टकरा सकता है. विभाग के मुताबिक, टकराने के बाद यह तूफान भीषण रूप ले […]

Advertisement
  • October 22, 2024 8:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफ़ान दाना को लेकर पूर्वी तट पर काफ़ी हलचल मची हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह मंगलवार 22 अक्टूबर की सुबह या अगले 24 घंटे में उड़ीसा के तट से टकरा सकता है. विभाग के मुताबिक, टकराने के बाद यह तूफान भीषण रूप ले लेगा. तटीय इलाकों में 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मकान और फसलें नष्ट हो सकती हैं. वहीं, सोमवार को भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलुरु में भारी बारिश हुई, कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा और स्कूल-कॉलेज बंद करने पड़े. उड़ीसा में भी 23 से 25 अक्टूबर तक स्कूल बंद करने का आदेश है.

IMD ने बताया-

मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव आज सुबह गहरे दबाव में बदल जाएगा. यह दबाव 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकरा सकता है. चक्रवात के प्रभाव से 23 तारीख से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सामान्य से भारी बारिश की संभावना है. IMD ने 30 इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही पश्चिम बंगाल के दक्षिणी इलाके के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवाती सिस्टम को देखते हुए मौसम विभाग ने इस मौसम सिस्टम को चक्रवाती निगरानी में रखा है.

इन क्षेत्रों को IMD ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के कारण 22 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच खतरनाक चक्रवाती तूफान आने की आशंका है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में आज का मौसम काफी गंभीर हो सकता है. बंगाल की खाड़ी से लेकर तमिलनाडु के तट तक बेहद भारी बारिश की आशंका है. यह दौर 25 अक्टूबर तक जारी रह सकता है. ओडिशा के 11 जिलों समेत बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है. बेंगलुरु में सोमवार को भारी बारिश हुई. सोमवार रात बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके कारण कम से कम 20 उड़ानों में देरी हुई और कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. इस शहर में भारी बारिश की वजह से एक सप्ताह में दो-दो बार सभी स्कूलों को बंद करना पड़ा है. IMD ने मंगलवार को दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

चक्रवात धीरे-धीरे हो रहा विकराल

तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने अलग-अलग स्तर का अलर्ट जारी किया है. जहां 22 अक्टूबर को कम दबाव के कारण उड़ीसा और बंगाल में बारिश का अलर्ट है, वहीं तमिलनाडु, केरल, आंतरिक और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का अलग से अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवात धीरे-धीरे विकराल हो रहा है जिसे देखते हुए IMD ने अगले तीन दिनों के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आने वाले 72 घंटे इन इलाकों के लिए बेहद गंभीर हो सकते हैं.

Also read…

अमिताभ बच्चन का नाम लेकर इस शख्स ने कईयों को लूटा, विदेश में सालों खाया मुफ़्त का खाना

 

Advertisement