लखनऊ। यूपी के मथुरा में स्थित जन्मभूमि पर आज हिंदू संगठन के लोगों ने कृष्ण कूप की पूजा का ऐलान किया था, जिसके बाद ईदगाह मस्जिद की गली पर पुलिस का सख्त पहरा है। मस्जिद के पास एसएसबी, पीएएली और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ खुफिया एजेंसी के लोग भी मौजूद हैं। खुफिया एजेंसी तथा पुलिस के […]
लखनऊ। यूपी के मथुरा में स्थित जन्मभूमि पर आज हिंदू संगठन के लोगों ने कृष्ण कूप की पूजा का ऐलान किया था, जिसके बाद ईदगाह मस्जिद की गली पर पुलिस का सख्त पहरा है। मस्जिद के पास एसएसबी, पीएएली और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ खुफिया एजेंसी के लोग भी मौजूद हैं। खुफिया एजेंसी तथा पुलिस के लोग हिंदू संगठन और उससे जुड़े लोगों पर नजर रखे हुए हैं।
बता दें कि हिंदू संगठनों ने ऐलान किया था कि वो सोमवार सुबह 9 बजे कृष्ण की पूजा करेंगे। मालूम हो कि शाही ईदगाह मस्जिद की सीढ़ियों पर कृष्ण कूप बना हुआ है और कई जगहों पर शीतला सप्तमी पर बासोड़ा का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर कृष्णकूप की पूजा की जाती है। कृष्णकूप की पूजा के अधिकार पर सोमवार यानी आज फैसला आ सकता है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले कृष्ण कूप की पूजा के अधिकार की मांग इलाहाबाद हाईकोर्ट से की गई थी. इसके लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आवेदन किया था। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार ने कोर्ट में आवेदन दिया था। उन्होंने कहा था कि मस्जिद की सीढ़ियों के पास कृष्णकूप बना हुआ है।